Noida News : गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा के खिलाफ नोएडा की ओमैक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ त्यागी और गुर्जर समाज की सामाजिक संस्थाओं ने डॉ.महेश शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, तो अब राजपूत समाज के कई संगठनों ने नोएडा पुलिस को सांसद के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संगठन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने दी पुलिस को शिकायत
राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने बुधवार की शाम नोएडा थाना फेज-2 के छात्रों को एक शिकायत भेजी है। धीरज ठाकुर ने लिखा है, "नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में हुए विवाद को लेकर डॉ.महेश शर्मा सोसाइटी में पहुंचे। वहां मीडिया के सामने उन्होंने बयान दिया। डॉ.महेश शर्मा का बयान इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल लाइव दिखा रहे थे। इस दौरान सांसद ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया। उन्हें गालियां दी हैं। सांसद की इस अपमानजनक भाषा से आम जनमानस में रोष व्याप्त है। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा के इस आपराधिक कृत्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानून सम्मत कार्रवाई की जाए।" धीरज ठाकुर ने आगे लिखा है, "अगर सांसद के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो राजपूत समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।" वीर गुर्जर सभा ने भी सांसद के खिलाफ शिकायत की है
राजपूत उत्थान सभा से पहले बुधवार की दोपहर वीर गुर्जर सभा के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे हैं। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर पुलिस को भी शिकायती पत्र दिया है। श्याम सिंह भाटी ने भी धीरज ठाकुर की ही तरह सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है। दूसरी ओर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज सांसद के खिलाफ लामबंद है। पिछले 3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किए गए हैं।
क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज ने पीएम और सीएम को पत्र भेजा
इसी सिलसिले में क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजे हैं। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, मेरठ मंडल के अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र चौहान ने यह पत्र भेजे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है, "राजपूत समाज को गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा ने अपमानित किया है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को सार्वजनिक रूप से गाली दी है। इतना ही नहीं गाली देने वाले उनके बयान का प्रसारण नेशनल न्यूज़ चैनल पर किया गया है। यह बेहद असामाजिक और आपराधिक कृत्य है। इसके लिए डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी को अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही सांसद के खिलाफ इस आपराधिक कृत्य के लिए एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। इस घटना से सांसद का असली चरित्र आम जनता के सामने आ गया है। सही मायनों में ऐसे व्यक्ति को सांसद जैसे संवैधानिक और सार्वजनिक पद पर बने रहने का हक नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "क्षत्रिय महासभा आपसे अनुरोध करती है कि ऐसे गालीबाज सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।"