राज्यसभा सांसद ने टीकाकरण कार्यक्रम का लिया जायजा, बोले-‘स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान देश याद रखेगा’

नोएडा : राज्यसभा सांसद ने टीकाकरण कार्यक्रम का लिया जायजा, बोले-‘स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान देश याद रखेगा’

राज्यसभा सांसद ने टीकाकरण कार्यक्रम का लिया जायजा, बोले-‘स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान देश याद रखेगा’

Tricity Today | राज्यसभा सांसद ने टीकाकरण कार्यक्रम का लिया जायजा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा संसद जीवीएल नरसिम्हा राव (G.V.L. Narasimha Rao) सोमवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बारे में जानकारी ली। वरिष्ठ भाजपा नेता ने हॉस्पिटल में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन काउंटर से टीका लगने तक की पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की।

स्वास्थ्य कर्मियों को सराहा
राज्यसभा सांसद अस्पताल में जारी टीकाकरण से बहुत संतुष्ट हुए। उन्होंने जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि नोएडा के जिला अस्पताल ने उन सभी मिथ को तोड़ा है, जो सरकारी अस्पतालों को लेकर लोगों के दिमाग में है। राव ने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। पत्रकारों से बात करते उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सरकार और पार्टी, कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वैक्सीनशन में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी हिस्सा लें, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों से टीकाकरण में सक्रिय भूमिका अदा करने का निर्देश दिया। 

टेस्ट की सुविधा दी जा रही है
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल भी राज्यसभा सांसद के साथ रहीं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अस्पताल का हर एक स्टॉफ़ अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की उम्र 45-60 साल के बीच है और उनको ब्लड शुगर या ब्लड प्रेशर जैसी समस्या है, तो उनके लिए भी टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे लोगों को टेस्ट के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। 

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
भाजपा सांसद के साथ नोएडा जिला महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरिजा सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, ऐसपी चमोली, डिम्पल आनंद, मनोज चौहान, लोकेश कश्यप, पंकज झा, सूरज पाल राणा, गोपाल गौर, पवन शर्मा, अनिल पेशावरिया, महेंद्र सिंह, ममता तिवारी और उषा थापा मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.