'ये सरकार छोड़कर नहीं जाएंगे, चाहे इनकी टांग खींचकर बाहर कर दो'

जयंत और चिराग पर राकेश टिकैत का बड़ा हमला : 'ये सरकार छोड़कर नहीं जाएंगे, चाहे इनकी टांग खींचकर बाहर कर दो'

'ये सरकार छोड़कर नहीं जाएंगे, चाहे इनकी टांग खींचकर बाहर कर दो'

Tricity Today | राकेश टिकैत का जयंत और चिराग पर हमला

Noida News : किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर ज़ोरदार हमला बोला है। राकेश टिकैत ने कहा, "इन लोगों पर गरीब, नौजवान, किसान और मजदूर को भरोसा था कि ये उनकी आवाज बनेंगे, लेकिन इन लोगों ने धोखा देकर सरकार में हिस्सेदारी हासिल की है। बुधवार को राकेश टिकैत नोएडा मीडिया क्लब में थे। यहां पत्रकारों से उन्होंने तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। 


"भाव बढ़ाने के लिए देते हैं बयान"
राकेश टिकैत से जब राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उन पर आम आदमी ने भरोसा किया था। किसानों, गरीबों और युवाओं को लगा था कि वह उनकी आवाज़ बनेंगे। वह सरकार में हिस्सेदार बन गए। अब तो हालात ऐसे हैं कि कोई उनकी टांग पकड़कर भी सरकार से बाहर खींचे तो भी वह अपने लालच की वजह से वहीं पड़े रहेंगे।" जब उनसे पूछा गया कि जयंत चौधरी और चिराग पासवान ने तो कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के ख़िलाफ बयान दिए हैं, तो राकेश टिकैत ने कहा, "यह पूरा पोलिटिकल गेम है। अपने भाव बढ़ाने के लिए सरकारों के ख़िलाफ बयानबाजी करते हैं। ऐसे बयान देने से बड़ा फ़ायदा होता है। अगर उन्हें आम आदमी की इतनी ही चिंता है तो सरकार में शामिल क्यों हुए? जयंत चौधरी और चिराग पासवान तो लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के ख़िलाफ लड़ाई लड़ रहे थे।"

सरकार पांच साल चलेगी पर पीएम बदल जाएंगे
एक अन्य सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "यह सरकार कहीं नहीं जाएगी। केंद्र सरकार पूरे 5 साल चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री बदले जाएंगे। आख़िर चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, जयंत चौधरी और चिराग पासवान जैसे सरकार के हिस्सेदार कब तक अपनी विचारधारा के ख़िलाफ मोदी के नाम पर पर टिके रहेंगे। जैसे ही राज्यों के चुनाव नजदीक आएंगे, ये लोग अपनी जमीन बचाने के लिए भागना शुरू कर देंगे।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.