Noida : नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में राम की लीला का मंचन किया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में दर्शक मैदान में पहुंच रहे हैं। लीला 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक की जा रही है। इस उपलक्ष में ट्राइसिटी टुडे के संवादाता सुमित कुमार ने मंच पर राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों से बातचीत की है। कलाकारों ने बताया कि रामलीला का भूमिपूजन होता है, उस दिन से आखिरी दिन तक हमें बहुत कुछ त्याग करना पड़ता है।
त्रेतायुग में भगवान विष्णु का अवतार
त्रेतायुग में भगवान विष्णु का अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जब भी इंसान की जुबान पर नाम आता है तो ऐसा लगता जैसे मानो अंतर आत्मा शुद्ध हो गई हो और मन को शांति मिले। फिलहाल पूरे भारत में नवदुर्गा और रामलीला का त्यौहार मनाया जा रहा है और देश के अलग-अलग जगहों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला का मंचन देखते समय किरदार को निभाने वालों को देखकर ऐसा लगता है, मानो हम फिर से त्रेतायुग में जी रहे हो और हमारे सामने सच मुच राम, लक्ष्मण और सीता सहित अन्य सभी किरदार हमें उस समय को महसूस करा रहे हो। राम का किरदार निभाने वाले शुभम कौशल, लक्ष्मण का शुभम धीमान और सीता मनीषा गोस्वामी से बातचीत की गई है।