महामाया फ्लाईओवर के पास अंडरपास का काम शुरू, इन सड़कों का करें इस्तेमाल

दिल्ली जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी : महामाया फ्लाईओवर के पास अंडरपास का काम शुरू, इन सड़कों का करें इस्तेमाल

महामाया फ्लाईओवर के पास अंडरपास का काम शुरू, इन सड़कों का करें इस्तेमाल

Tricity Today | Symbolic

Noida News : एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास बनने जा रहा है। जू थीम पार्क में लगने वाली आकृतियों का काम संबंधित एजेंसी ने शुरू करा दिया है। इस पार्क के दो हिस्से हैं। इन दोनों हिस्से को अंडरपास के जरिए जोड़ा जाएगा। शनिवार को सेक्टर-95 के दो पार्कों को जोड़ने के लिए सेक्टर-44 स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास अंडरपास का निर्माण शुरू किया है। ये अंडरपास 18 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अंडरपास के निर्माण के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है।
 
ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि निर्माण के दौरान कालिंदी कुंज से सेक्टर-95 फर्नीचर मार्केट तिराहे से होकर चिल्ला-डीएनडी और फिल्म सिटी की ओर उतरने वाले मार्ग पर शनिवार से वाहन नहीं चलेंगे। फर्नीचर मार्केट तिराहे से चिल्ला-डीएनडी की ओर उतरने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कालिंदी बॉर्डर से चिल्ला, डीएनडी, सेक्टर-16ए, 18 की ओर जाने वाले वाहन फर्नीचर मार्केट तिराहे से घूमकर सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-18 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

करीब 25 एकड़ में बनाया जाएगा पार्क
पार्क को मास्टर प्लान-2031 में रिक्रियेशनल ग्रीन के तहत 25 एकड़ में बनाया जाएगा। यह चिड़ियाघर की थीम पर बनाया जाएगा। इसमें कबाड़ से कलाकृति बनाई जाएंगी। इसमें डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, चिड़िया आदि की कलाकृति बनाई जाएंगी। इन अलावा बनारस के घाट, अयोध्या के घाट समेत अन्य चीजों को यहां आकृतियों के जरिए दर्शाया जाएगा। करीब 500 टन कबाड़ से अलग-अलग स्कल्पचर तैयार किए जाएंगे। जिसमें लोहे को प्लांट में री-साइकिल किया जाएगा। इसके बाद लोहे से पार्क में स्कल्पचर बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग भी किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.