अक्षरधाम फ्लाईओवर के बॉर्डर पर दिसंबर तक मिलेगी नई सड़क की सौगात

नोएडा लिंक रोड की मरम्मत शुरू : अक्षरधाम फ्लाईओवर के बॉर्डर पर दिसंबर तक मिलेगी नई सड़क की सौगात

अक्षरधाम फ्लाईओवर के बॉर्डर पर दिसंबर तक मिलेगी नई सड़क की सौगात

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नौ महीनों से लंबित पड़ी नोएडा लिंक रोड की मरम्मत का कार्य अंततः शुरू हो गया है। अक्षरधाम फ्लाईओवर से नोएडा बॉर्डर तक 3.86 किलोमीटर लंबी इस महत्वपूर्ण सड़क पर प्रतिदिन लगभग दो लाख वाहनों का आवागमन होता है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में फ्लाईओवर के नीचे सड़क की दोनों तरफ तारकोल की परत को खुरचने का काम प्रारंभ किया गया है। इस मार्ग पर स्थित लूप, जो नोएडा से मयूर विहार और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है, की भी मरम्मत की जाएगी।

रिंग रोड पर गड्ढों और दरारों की मरम्मत शुरू 
मरम्मत कार्य में सड़क के सभी गड्ढों और दरारों की मरम्मत के साथ-साथ फ्लाईओवर की सतह का नवीनीकरण भी शामिल है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए फ्लाईओवर की मरम्मत चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। इसके बाद नई तारकोल की परत बिछाई जाएगी। विभाग ने यह भी बताया कि ओखला-मोदी मिल फ्लाईओवर से आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड खंड की मरम्मत की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। पिछले महीने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास स्क्रैपिंग का कार्य आरंभ किया गया था।

दिल्ली और नोएडा के लाखों लोगों मिलेगी राहत 
हालांकि, वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है। वर्तमान में ग्रैप दो लागू है, लेकिन प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ग्रैप तीन लागू होने की स्थिति में निर्माण कार्य को रोकना पड़ सकता है। ग्रैप तीन के तहत सड़क निर्माण गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध हैं। विशेष रूप से तारकोल की परत को खुरचने के दौरान उड़ने वाली धूल चिंता का विषय है अधिकारियों का कहना है कि यदि ग्रैप तीन लागू नहीं होता है, तो यह कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के पूरा होने से पूर्वी दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.