Tricity Today | 44 डिग्री टेंपरेचर में प्रदर्शन करते निवासी
Noida News : नोएडा के सेक्टर-70 में स्थित पैन ओसिस हाउसिंग सोसाइटी में आज 12 जून को प्रदर्शन का 22वां दिन है। सोसाइटी के निवासी रजिस्ट्री और बढ़े मेंटेनेंस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। रविवार को पंखुड़ी पाठक भी निवासियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुई है। नोएडा के सेक्टर-70 में पैन ओसिस बिल्डर के खिलाफ पिछले 22 दिनों से सैकड़ों की संख्या में लोग धरना दे रहे हैं।
बिल्डर की मनमानी से मकान मालिक बने किरायेदार
सोसाइटी के निवासी संभु शरण ने बताया कि बिल्डर द्वारा पिछले 8 सालों से ना ही घरों की रजिस्ट्री करवाई है और ना ही सोसाइटी में एओए का चुनाव करवाया जा रहा है। वहीं, बिल्डर मनमानी तरीके से हर महीने करोड़ों रुपए लेता है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी जीएसटी के नाम पर बिल्डर द्वारा वसूूली की जा रही है। रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की है। आज के इस प्रदर्शन में बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल हुए हैं। निवासियों का कहना है कि हमनें अपने जिंदगी की सारी जमा पूंजी यहां पर लगा दी है, लेकिन उसके वाबजूद भी वो अपने घर में किराएदार की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
भीषण गर्मी में लोग प्रदर्शन करने को मजबूर
चंदन श्रीवास्तव का कहना है कि हम नोएडा पुलिस और अन्य जगहों पर शिकायत कर चुके हैं। मगर अभी तक किसी की कोई मदद नहीं मिली है। वहीं, पिछले 22 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी आस में की कोई मदद मिल जाए। इस भीषण गर्मी में भी हम अपनी मांगों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने अफसरों से पूछा यह सवाल
कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक का कहना है कि पैन ओसिस हाउसिंग सोसाइटी में करीब 2 हजार से अधिक परिवार रहते हैं, जिनमें से सिर्फ लगभग 100 लोगों के घरों की रजिस्ट्री हुई है। बाकी लोग अभी भी रजिस्ट्री के लिए बिल्डर के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। मगर बिल्डर अनसुना कर रहा है। इस बात का प्राधिकरण और स्थानीय विधायक को ध्यान रखना चाहिए, लेकिन किसी को भी होश नहीं है। पंखुड़ी पाठक ने प्राधिकरण से पूछा है कि आखिर कब अफसरों को होश आएगा।