Allahabad/Noida : नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में शुक्रवार की सुबह से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। एक तरफ नोएडा अथॉरिटी का अमला अतिक्रमण गिराने के लिए डटा हुआ है। दूसरी तरफ सोसायटी के निवासी विरोध कर रहे हैं। अब हाउसिंग सोसायटी के 125 निवासियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन लोगों ने प्राधिकरण की कार्यवाही के खिलाफ स्थगन आदेश की मांग की है। यह पूरा मामला श्रीकांत त्यागी विवाद से जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर सुबह से प्राधिकरण की हीलाहवाली भरी कार्यवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि प्राधिकरण हाईकोर्ट से स्टे आर्डर आने का इंतजार कर रहा है। अथॉरिटी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने के मूड में नहीं है।
नोएडा अथॉरिटी ने श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर अवैध निर्माण और पेड़ों को हटाया था। अब श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु की शिकायत के आधार पर बाकी लोगों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही होनी है, लेकिन सुबह से ही प्राधिकरण के अफसर लाव-लश्कर लेकर खड़े हुए हैं। कुछ ही लोगों के घरों के बाहर से अतिक्रमण को तोड़ा गया है। अथॉरिटी अफसरों ने 2:00 बजे के बाद कार्यवाही शुरू की। दरअसल, सोसाइटी के 125 निवासियों की याचिकाओं पर 2:00 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। ताजा जानकारी के मुताबिक बमुश्किल एक घंटे बाद ही इस कार्यवाही को रोक दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि 7 दिन बाद दोबारा अतिक्रमण गिराने का काम शुरू होगा।