कंचनजंगा अपार्टमेंट के पार्क बने जंगल, निवासी बोले- उद्यान विभाग नहीं कर रहा काम

नोएडा की समस्या : कंचनजंगा अपार्टमेंट के पार्क बने जंगल, निवासी बोले- उद्यान विभाग नहीं कर रहा काम

कंचनजंगा अपार्टमेंट के पार्क बने जंगल, निवासी बोले- उद्यान विभाग नहीं कर रहा काम

Tricity Today | Symbolic

Noida News : सेक्टर-53 में स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट के निवासी उद्यान विभाग की लापरवाही से परेशान हैं। अपार्टमेंट के निवासियों ने आरोप लगाया है कि सेक्टर-53 में सभी सात पार्क जंगल में तब्दील हो गए हैं, जिससे रहवासियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
उद्यान विभाग नहीं करता काम : अध्यक्षा
कंचनजंगा अपार्टमेंट की अध्यक्षा पुष्पा साह ने कहा कि कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उद्यान विभाग न तो घास काटने की व्यवस्था कर रहा है और न ही झाड़ियों को छांटने की। इसके कारण पार्क जंगल जैसे दिखने लगे हैं। इस लापरवाही के चलते पार्कों में कीड़े-मकोड़े, बड़े-बड़े चूहे और नेवले आम हो गए हैं। अब तो सांप भी दिखने लगे हैं, जिससे निवासियों में डर का माहौल है। बच्चे पार्क में खेल नहीं पा रहे हैं और बुजुर्ग भी टहलने से कतरा रहे हैं।
समस्या का हो समाधान : पुष्पा साह
अध्यक्षा ने कहा कि यह समस्या पिछले कुछ महीनों से बढ़ती जा रही है। पहले पार्क सुंदर और स्वच्छ हुआ करते थे, जहां लोग आनंद से समय बिताते थे। लेकिन अब स्थिति बिगड़ती जा रही है। समझ नहीं आ रहा कि यह उद्यान विभाग की मजबूरी है या उदासीनता। लेकिन इसका खामियाजा निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार न करें और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि स्थिति से अवगत हैं और शीघ्र ही पार्कों की साफ-सफाई और रखरखाव का काम शुरू कर देंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.