सेक्टर-82 के रेजिडेंट्स हो जाएं खुश, अथॉरिटी आपके यहां बना रही है शॉपिंग सेंटर

Noida News : सेक्टर-82 के रेजिडेंट्स हो जाएं खुश, अथॉरिटी आपके यहां बना रही है शॉपिंग सेंटर

सेक्टर-82 के रेजिडेंट्स हो जाएं खुश, अथॉरिटी आपके यहां बना रही है शॉपिंग सेंटर

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) शहर के सेक्टर-82 में मिनी शॉपिंग सेंटर बनाएगा। यहां भूतल पर सात दुकानें बनाई जाएंगी। जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की दुकान खोली जाएंगी। दुकानें बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। प्राधिकरण का कहना है कि यहां के स्थानीय निवासियों की मांग पर यह मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है।

डुप्लेक्स हाउसिंग कंपलेक्स में बनेगा शॉपिंग सेंटर
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह मिनी शॉपिंग सेंटर सेक्टर-82 में बनाए गए डुप्लेक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ही बनाया जाएगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी ने बताया कि लोगों को अभी रोजमर्रा की चीजों के लिए दूर जाना पड़ता है या ऑनलाइन मंगाना पड़ता है। अब लोगों को दिक्कत खत्म करने के लिए सेक्टर-82 में दुकानें बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। काम शुरू होने के बाद इस सेंटर को बनने में करीब छह महीने का समय लगेगा। दुकानें बनाने में करीब 85 लाख रुपये की लागत आएगी।

प्राधिकरण ने बसाया था डुप्लेक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स
गौरतलब है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्राधिकरण लोगों की जरूरत से जुड़ी चीजों को उपलब्ध कराने के लिए दुकानें बनाता है। सेक्टर-82 में डुप्लेक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स प्राधिकरण ने बनाया था। बिल्ट-अप हाउसिंग स्कीम के तहत यहां घरों का आवंटन किया गया था। इस हाउसिंग केकॉम्प्लेक्स में लोग रह रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। निवासी कई बार प्राधिकरण को लिखित शिकायत देकर यहां शॉपिंग सेंटर बनाने की मांग कर चुके थे। अब उनकी यह मांग जल्दी पूरी होने वाली है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.