फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर निवासियों ने 37वें हफ्ते किया प्रदर्शन, सरकार से पूछा- हमें कब मिलेगा न्याय

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर निवासियों ने 37वें हफ्ते किया प्रदर्शन, सरकार से पूछा- हमें कब मिलेगा न्याय

फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर निवासियों ने 37वें हफ्ते किया प्रदर्शन, सरकार से पूछा- हमें कब मिलेगा न्याय

Tricity Today | प्रदर्शन

Greater Noida West : घर खरीदारों ने 37वें हफ्ते भी एकजुट होकर प्रदर्शन किया। एक बार फिर सरकार को याद दिलाया कि रजिस्ट्री और रुके हुए प्रोजेक्ट में जल्द से जल्द काम शुरु हो। नेफोवा पिछले कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री और तमाम बड़े अधिकारियों से मिलकर रजिस्ट्री के मुद्दे को उठाता रहा है। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम और दीपांकर कुमार ने कहा है कि सरकार को अमिताभ कमेटी की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू करनी चाहिए और रजिस्ट्री और घरों का पजेशन शुरु हो।

निवासियों ने पूछा- कब होगी हमारी सुनवाई
लगातार विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले इंद्रीश गुप्ता, राजकुमार, महेश यादव, रोहित मिश्रा, अनिल रात्रा, अनुराग खरे, विभूति चोरसिया और दीपक गुप्ता ने कहा है कि सरकार के पास अब एक अहम रिपोर्ट है। अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट में सभी तरह के सुझाव दिए गए हैं, अगर सरकार उस रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेगी तो लाखों घर खरीदारों को फायदा होगा।

इन सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन
घर खरीदार डॉ.सुशील, शिव, शेर सिंह, पीयूष कांत, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, बिपिन प्रसाद, एसपी गुप्ता, पीके श्रीवास्तव, सुहैल खान और विकास जोशी समेत कई घर खरीदारों ने कहा कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में इकोविलेज-1, इकोविलेज-2, इकोविलेज-3, ला रेजीडेंशिया, ऐपेक्स गोल्फ ऐवेन्यू, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स-वन, श्रीराधा एक्वा गार्डेन, देविका गोल्ड होम्स, ऐश्वरयम और संस्कृति कई सोसायटियों के निवासियों ने हिस्सा लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.