टाइल्स हटाने के विरोध में उतरे निवासी, प्राधिकरण ने रोका काम

Noida RWA : टाइल्स हटाने के विरोध में उतरे निवासी, प्राधिकरण ने रोका काम

टाइल्स हटाने के विरोध में उतरे निवासी, प्राधिकरण ने रोका काम

Tricity Today | विरोध

Noida News : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के आदेश पर अलग-अलग सेक्टरों से टाइल्स हटाई जा रही हैं। इसी बीच सेक्टर-34 में एक विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल 5 की टीम ने फुटपाथ से टाइल्स हटाने का कार्य शुरू किया। स्थानीय निवासियों के कड़े विरोध के बाद प्राधिकरण को यह कार्य रोकना पड़ा।

जरूरत के मद्देनजर लगाई गई थीं टाइल्स : केके जैन
सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष केके जैन का कहना है कि ये टाइल्स वहां के निवासियों की जरूरत के मद्देनजर लगाई गई थीं। फुटपाथ की खराब स्थिति और उड़ती मिट्टी से प्रदूषण की समस्या थी, जिससे विशेषकर मरीजों को परेशानी होती थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टाइल्स बिना किसी कंक्रीट या सीमेंट के केवल मिट्टी और रेत पर बिछाई गई हैं।

ये रहे मौजूद
अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि आवश्यकता पड़ने पर वे एनजीटी के आदेश के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। विरोध प्रदर्शन में फेडरेशन के पदाधिकारियों सहित कर्नल (सेवानिवृत्त) डी महापात्रा, कर्नल (सेवानिवृत्त) अतुल सरीन, सुरिंदर महाजन, कुलदीप मुंशी समेत बड़ी संख्या में सेक्टर के निवासी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.