मुरादाबाद के डिप्टी एसपी बनेंगे एसडीएम, 251 अभ्यर्थी बने अफसर

PCS Result 2023 : मुरादाबाद के डिप्टी एसपी बनेंगे एसडीएम, 251 अभ्यर्थी बने अफसर

मुरादाबाद के डिप्टी एसपी बनेंगे एसडीएम, 251 अभ्यर्थी बने अफसर

Google Image | सिद्धार्थ गुप्ता

Noida/Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आठ माह नौ दिन में सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग ने पिछले वर्ष के अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है। साक्षात्कार के 10 दिन बाद ही आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। रिक्त 254 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में से 33.46 प्रतिशत महिलाएं हैं।

प्री-परीक्षा में 3,45,022 हुए सम्मिलित
यूपीपीएससी से पीसीएस- 2023 की भर्ती का विज्ञापन तीन मार्च-2023 को जारी किया था। इसमें 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्री-परीक्षा 14 मई को हुई तो 3,45,022 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। आयोग ने परीक्षा के डेढ़ महीने में ही 26 जून को परिणाम जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल हुए। उसके बाद 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा हुई थी। इसमें 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए। 

साक्षात्कार के लिए 451 अभ्यर्थी सफल
प्री तरह की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने में आयोग ने देरी नहीं की। 22 दिसंबर को इसका परिणाम जारी कर दिया। इसमें साक्षात्कार के लिए 451 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन अभ्यर्थियों का आयोग में आठ से 12 जनवरी तक साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार में 448 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आयोग ने 23 जनवरी को परिणाम जारी किया तो प्रदेश सरकार को 251 अफसर मिल गए। चयनितों में 167 पुरुष 84 महिलाओं का चयन किया गया है। इसमें ओबीसी वर्ग के 77, एससी के 55, एसटी के दो अभ्यर्थी और 117 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हैं।

डिप्टी एसपी पवन पटेल बने एसडीएम
पवन पटेल मूल रूप से चित्रकूट जिले की तहसील करबी के गांव दादरी माफी के रहने वाले हैं। प्रदेश में इनका छठा स्थान आया है। पवन पटेल ने पांचवें प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। परिणाम देखने के बाद डा. भीमराव आंबेडकर  पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के हास्टल में साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके चयन पर जश्न मनाया। पवन पटेल छह महीने से पुलिस अकादमी मुरादाबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं। पवन पटेल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में एसडीएम बनना रहा और पांचवें प्रयास में मुझे यह सफलता मिल गई। उन्होंने बताया कि 2017 में बैंक आफ बड़ौदा में हेड कैशियर के पद से नौकरी छोड़ दी और 2018 से लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुट गए और 2022 में डिप्टी एसपी के लिए चयन हुआ था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.