Tricity Today | ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब बच्चों को किताबें
Noida News : हाईटेक शहर नोएडा में लोग अपने सपनों को लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं। जिनके सपने पूरे नहीं हो पाते जैसे नोएडा के कुछ ऐसे बच्चे हैं, जो पैसे की कमी के चक्कर में पढ़ नहीं पाते है। ऐसे में ऋषि पाठशाला जैसी संस्थाएं बच्चों की मदद के लिए सामने आती है। इसी क्रम में ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों को इस बार किताबें बांटी है।
बेसिक शिक्षा देकर बच्चों का स्कूलों में करवाया दाखिला
ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट की पाठशाला में 2 घंटे रोजाना मुफ्त शिक्षा लेने वाले सभी बच्चों को ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कॉपी किताब बांटी गई है। ट्रस्ट की भारती नेगी ने बताया "हमारी संस्था बच्चों की पढ़ाई के लिए जो भी चीजों की जरूरत बच्चों को होती है। हम सारी चीजें उपलब्ध कराते है। ताकि इन बच्चों का शिक्षा में पढ़ने का मन और जोश भरा रहे। हमारी संस्था ने इस साल बच्चों को बेसिक शिक्षा देकर स्कूल में कुछ बच्चों को स्कूल दाखिला कराया है। ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य में कुछ अच्छा कर सकें। पढ़ लिख कर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके। आगे भी बच्चों के लिए कुछ खास नया लाने की कोशिश कर रहे है। जितनी भी हमसे मदद होती है। हम इन बच्चों की मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते है।"
यह लोग रहे मौजूद
इस किताब अच्छे काम में भारती नेगी संस्थापक, अध्यक्ष जशस्वी, रीना वैद्य, विनीता चौधरी, कविता आदि लोग उपस्थित रहे।