हैदराबाद और चंडीगढ़ से रितु माहेश्वरी लाएंगी अरबों का निवेश, जानिए कैसे पूरा होगा 90 हजार करोड़ का सपना

पूरे देश में बजेगा नोएडा का डंका : हैदराबाद और चंडीगढ़ से रितु माहेश्वरी लाएंगी अरबों का निवेश, जानिए कैसे पूरा होगा 90 हजार करोड़ का सपना

हैदराबाद और चंडीगढ़ से रितु माहेश्वरी लाएंगी अरबों का निवेश, जानिए कैसे पूरा होगा 90 हजार करोड़ का सपना

Tricity Today | Ritu Maheshwar

Noida : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा करने में गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण लगे हुए हैं। आगामी फरवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए नोएडा प्राधिकरण को 90 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके मुकाबले अब तक प्राधिकरण 58 हजार 250 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है। इतनी लागत के लिए 168 कंपनियों से निवेश के लिए एमओयू कर लिए गए हैं।

योगी सरकार पूरी तैयारी से जुटी
उन्होंने बताया कि आज के समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा निवेशकों की पहली पसंद बना है। निवेशकों को लुभाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के अफसर पूरे देश में रोड शो करेंगे। पंजाब से लेकर मुंबई तक नोएडा का गुणगान गया जाएगा। फरवरी में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होना है। इसको सफल बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तैयारी से जुटी हुई है। 

देश के हर शहर और महानगर में बजेगा नोएडा का डंका
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि रोड शो का कार्यक्रम जारी हो गया है। संबंधित शहरों में निवेशकों के साथ होने वाली बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री और अफसर भी होंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के साथ-साथ लुधियाना में भी निवेशकों के साथ बैठक की जाएगी। अलग-अलग शहरों में जाकर वहां के निवेशकों को डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से निवेश को गौतमबुद्ध नगर की खासियतें बताई जाएंगी। 

आस्ट्रेलिया और सिंगापुर से आया 15 हजार करोड़ का निवेश
प्राधिकरण की सीईओ दिसंबर महीने में आस्ट्रेलिया और सिंगापुर भी गईं थीं। वहां अलग-अलग स्तर पर निवेशकों के साथ बैठक की। ऐसे में करीब 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए अलग-अलग कंपनियों से करार हुआ। ये कंपनियां डाटा सेंटर, लॉजिस्टिक हब, आईटी और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करेंगी।

57 हजार करोड़ के एमओयू हो चुके
वहीं, दूसरी ओर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर नोएडा प्राधिकरण भी अपने स्तर से तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण के औद्योगिक, व्यावसायिक, संस्थागत समेत अन्य विभागों से अलग-अलग कंपनियों से करीब 57 हजार करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। नोएडा प्राधिकरण को एक लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य मिला हुआ है। 

सीईओ रितु माहेश्वरी का कार्यक्रम
13 जनवरी को दिल्ली जाएंगी
18 जनवरी को हैदराबाद जाएंगी
27 जनवरी को चंडीगढ़ जाएंगी

28 हजार से अधिक के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक करीब 18 कंपनियों ने अथॉरिटी के साथ 28 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित किए गए। 

मुख्य निवेशकों के नाम
एम थ्री एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड - 7500 करोड़
महागुन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड - 1800 करोड़ रुपए
फेयरफॉक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड - 2000 करोड़ रुपए
थीम काउंटी प्राइवेट लिमिटेड - 3200 करोड़ रुपए
गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड - 2400 करोड़ रुपए
क्लीयरलेक प्राइवेट लिमिटेड - 4000 रुपए
रोजबेरी एस्टेट - 2000 करोड़ रुपए
इंजिका - 4300 करोड़ रुपए
इनके अलावा 13 निवेशकों से -  500 करोड़ रुपए से अधिक

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.