RLD के त्रिलोक त्यागी ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कहा- श्रीकांत के परिवार को प्रताड़ित किया

Shrikant Tyagi Issue : RLD के त्रिलोक त्यागी ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कहा- श्रीकांत के परिवार को प्रताड़ित किया

RLD के त्रिलोक त्यागी ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कहा- श्रीकांत के परिवार को प्रताड़ित किया

Tricity Today | त्रिलोक त्यागी ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

Noida News : श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद भी यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई विवाद या खुलासा इस मामले को लेकर हो रहा है। ऐसे ही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस मामले में पुलिस द्वारा अपनाए गए रवैये को गलत ठहराया है। साथ ही जो भी पुलिसकर्मी इसमें शामिल है, उनपर श्रीकांत के परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। श्रीकांत के परिवार के साथ आया त्यागी समाज
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी को इंसाफ दिलाने के लिए काफी संगठन सामने आ रहे है। एक ओर त्यागी समाज की तरफ से श्रीकांत त्यागी की पत्नी को इंसाफ दिलाने की मुहिम शुरू हुई है। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी के समर्थन में आ चुकी है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल त्रिलोक त्यागी और उनके साथी नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह से मिलने पहुंचे।

"बच्चों को अंधेरे में रहना पड़ रहा"
त्रिलोक त्यागी ने पुलिस कमिश्नर से कहा, "पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी को कई घंटे तक गलत तरीके से हिरासत में रखा। साथ ही उसकी मामी को 2-3 दिन तक इधर-उधर घुमाया। वहीं, सोसायटी में उनके परिवार के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। उनके घर की बिजली भी काट दी गई। जिसके कारण उनके बच्चों को अंधेरे में रहना पड़ा।"

"दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए"
त्रिलोक त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमने कमिश्नर से मांग की है कि अन्नू त्यागी के साथ हुई अभद्रता के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। जिस पर आलोक सिंह के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले की जांच डीआईजी लेवल के अधिकारी के द्वारा कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही होगी।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.