फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर सूडानी नागरिक से लूटे 3500 यूएस डॉलर, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

नोएडा : फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर सूडानी नागरिक से लूटे 3500 यूएस डॉलर, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर सूडानी नागरिक से लूटे 3500 यूएस डॉलर, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Google Image | सेक्टर-126 थाना

Noida News : सुडानी नागरिक से लूट के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस गाड़ी का इस्तेमाल बदमाशों ने लूट के लिए किया था, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। फिलहाल पुलिस की 2 टीम मामले की जांच कर रही है। जांच के क्रम में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

सुदानी नागरिक का जेपी अस्पताल में चल रहा था इलाज
मामला सूडान के रहने वाले अबू बकर और उसके चाचा मुजाहिद मंजूर का है। अबू बकर अपने चाचा मुजाहिद की रीड की हड्डी का इलाज कराने के लिए एक सप्ताह पहले ही नोएडा आए थे। वह शाहपुर स्थिति पीजी में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे, जबकि चाचा का इलाज जेपी अस्पताल में चल रहा था। रविवार शाम अबू बकर कुछ सामान लेकर अस्पताल वापस लौट रहे थे। 

3500 यूएस डॉलर लूटे
उनका आरोप है कि अस्पताल के बाहर दो युवक ने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर अबू बकर से पूछताछ की। अबू बकर से पूछताछ के बहाने उसे डराया धमकाया और उसके पास ड्रग्स होने की बात कहीं। डरा धमकाकर अबू बकर से 3500 यूएस डॉलर (ढ़ाई लाख रुपए) है। बदमाश पीड़ित से पैसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो बदमाशों को पकड़ नहीं पाया।

पुलिस कर रही सीसीटीवी कैमरो की जांच
मामला सेक्टर-126 थाना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.