Google | symbolic image
Noida News : अगर आपके शरीर में कहीं गांठ है, वजन तेजी से बढ़ या गिर रहा है या फिर किसी भी त्वचा का रंग बदल रहता है और थकान रहती है तो आप कैंसर की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा कोई भी लक्षण होने पर इसे अनदेखा न करें। कैंसर की प्राथमिक जांच और शुरुआती चरण में इसके पता चलने पर इलाज संभव है। रोटरी क्लब नोएडा इस वर्ष अपने "जागृति" अभियान को दूसरी बार फिर से शुरू करने जा रहा है। कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर की जांच के लिए रविवार, 22 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे, आईएमए हाउस, सेक्टर 31, नोएडा में विशेष कैंप का आयोजिन किया जा रहा है।