नोएडा में वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हंगामा, सीटू ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

बड़ी खबर : नोएडा में वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हंगामा, सीटू ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

नोएडा में वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हंगामा, सीटू ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

Tricity Today | नोएडा में वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हंगामा

Noida News : नोएडा में गैर-कानूनी तरीके से नौकरी से निकालने के विरोध में श्रमिकों ने वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कंपनी के संविदाकार मैसर्स पॉमाइंड इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों द्वारा आयोजित किया गया था। श्रमिकों ने कांटेक्ट लेबर इंप्लाइज यूनियन "सीटू" के बैनर तले, यूनियन के महामंत्री, सीटू जिला महासचिव रामसागर, जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ और सदस्य विवेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कंपनी के समक्ष धरना दिया।

6 अगस्त तक का समय दिया
धरनारत श्रमिकों ने कंपनी और श्रम विभाग से समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन प्राप्त किया। इसके बाद अपर श्रम आयुक्त गौतमबुद्ध नगर को 06 अगस्त 2024 को पक्षों के बीच वार्ता के लिए नोटिस जारी किया गया। इसके आधार पर यूनियन ने कंपनी के समक्ष चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।

अब आंदोलन की चेतावनी
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि 06 अगस्त 2024 को अपर श्रम आयुक्त के समक्ष प्रस्तावित वार्ता में समस्या का समाधान नहीं होता है तो कंपनी के समक्ष फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि किसी भी श्रमिक के खिलाफ गलत कार्य नहीं होने देंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.