वकील के घर पहुंची पुलिस, मामला सीएम तक पहुंचा, वीडियो वायरल

नोएडा की एक और सोसायटी में बवाल : वकील के घर पहुंची पुलिस, मामला सीएम तक पहुंचा, वीडियो वायरल

वकील के घर पहुंची पुलिस, मामला सीएम तक पहुंचा, वीडियो वायरल

Tricity Today | वकील के घर पहुंची पुलिस

  • -सोसायटी में AOA विवाद को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ 19 जून को कार रैली निकालने की घोषणा की थी
  • -बिना महिला पुलिस के थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर घर में घुसने का आरोप
  • _हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, सीएमओ, पीएमओ, मानवाधिकार और महिला आयोग से मामले की शिकायत की गई हैं
Noida : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रदेश प्रवक्ता और वकील नवीन कुमार दुबे ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन भ्रष्टाचार में लिप्त है। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ की संलिप्तता को लेकर 19 जून को शहर में कार रैली निकालने की घोषणा की थी। कुछ भाजपा नेताओं के इशारे पर सेक्टर-49 थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ उनकी अनुपस्थित में घर में घुस गए। घर की तलाशी ली। आरोप है कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ अभद्रता भी की है। नवीन कुमार दुबे ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी और मानवाधिकार आयोग समेत कई जगह की है।

यह है मामला
नवीन दुबे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत करते हैं और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। वह नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका आरोप है  कि सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) भ्रष्टाचार कर रही है। तीन साल से चुनाव नहीं करवाया गया है। इस मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ की संलिप्तता है। नोएडा में हाऊसिंग सोसायटीज फ्लैट्स पर भारी ट्रांसफर चार्ज ले रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर 19 जून को शहर में कार रैली निकालने की घोषणा की थी। इसकी जानकारी उन्होंने 15 जून को ट्विटर और कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में दी थी।

पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में गए थे लखनऊ
ट्राईसिटी टुडे से बातचीत में नवीन दुबे ने बताया कि 16 जून को वह पार्टी कार्यकरिणी की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ चले गए। आरोप है कि बुधवार की रात करीब 8 बजे थाना प्रभारी सेक्टर-49 विनोद कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सर्फाबाद अरविंद सिंह और 6-7 पुलिस कर्मियों को साथ लेकर उनके फ्लैट में जबरन घुस गए। घर में उनकी पत्नी और बेटी अकेली थीं। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की है।



सोशल मीडिया में वायरल हुई घटना की वीडियो
नवीन दुबे और उनकी बेटी ने गुरुवार की सुबह ट्वीटर पर पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस का वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो वायरल हो  रहे हैं। अब तक शहर के हजारों लोग इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। अब एडवोकेट नवीन कुमार ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से ईमेल के द्वारा की है। नवीन ने भी घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मियों के जबरन घर में घुसकर पत्नी और बेटी को परेशान करने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की। इस पर उनकी बेटी तान्या ने भी रिट्वीट किया जिसके बाद कई लोगों ने रिट्वीट किया।

शिवपाल यादव कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
नवीन ने बताया कि पुलिस की यह कार्यवाई उनको परेशान करने के लिए की जा रही है ताकि वो भ्रष्टाचार का मुद्दा ना उठाएं। उनको और उनके परिजनों को प्रताड़ित करने की घटना को लेकर उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार को लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। नवीन कुमार दुबे ने उन्हें प्रताड़ित करने और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के भ्रष्टाचार में शहर के कई नेताओं को शामिल बताया है।



सीसीटीवी फुटेज को कोर्ट में पेश करने का दावा
नवीन दुबे ने बताया कि बिना महिला पुलिस के रात में घुसी सेक्टर-49 पुलिस की हरकत घर के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस सीसीटीवी फुटेज को वो जांच के दौरान आला अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे और कोर्ट में भी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के तत्काल निलंबन की मांग की है।

पुलिस का दावा- सोशल मीडिया से जुड़े मामले में जांच की
इस मामले में नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात सेक्टर-75 में स्थित निर्माणाधीन स्पेक्ट्रम मॉल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान 5 मज़दूर गिरकर घायल हो गए थे। इस घटना को कुछ लोगों ने बढ़ा चढ़ाकर सोशल मीडिया में 20 मज़दूरों के घायल और मृत होने का दावा किया। एक वीडियो भी वायरल किया था और अफवाह फैलाने की कोशिश की थी। इस मामले में थाना सेक्टर-49 में मुकदमा पंजीकृत है और जांच में एक नवीन नाम के व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था। जिसकी तालाश में पुलिस नवीन दुबे के आवास पर गयी थी। नवीन की पत्नी और बेटी से अभद्रता का आरोप गलत है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.