Noida News : सेक्टर-122 के पीके ब्लॉक में स्थानीय आरडब्ल्यूए और बिजली विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बिजली विभाग की ओर से एसडीओ दीपक कुमार सिंह, जेई दीनदयाल और महिपाल जी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में आ रही बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान खोजना था। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें जंग लगे बिजली के खंभों को बदलना, ट्रांसफॉर्मर में एबीसी (एरियल बंच्ड केबल) लगाना, पेड़ों से ढके बिजली के तारों की छंटाई करवाना और सभी जंपरों की मरम्मत करना शामिल रहा।
समस्याओं के समाधान पर जोर
बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीके ब्लॉक सेक्टर 122 में एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव है, जिसे जल्द ही कार्यान्वित किया जाएगा। इस नए ट्रांसफॉर्मर से क्षेत्र के निवासियों को लोड की समस्या से राहत मिलेगी।
लगाए जाएंगे नए ट्रांसफॉर्मर
आरडब्ल्यूए के महासचिव भूषण शर्मा ने कहा, "बिजली विभाग के सामने अपनी समस्याएं रखीं और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि इन मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से हमारे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा।"