निजी हाथों में सौंपें विद्युत आपूर्ति का काम, ग्रेटर नोएडा में सस्ती है बिजली

नोएडा के आरडब्ल्यूए ने बुलंद की आवाज : निजी हाथों में सौंपें विद्युत आपूर्ति का काम, ग्रेटर नोएडा में सस्ती है बिजली

निजी हाथों में सौंपें विद्युत आपूर्ति का काम, ग्रेटर नोएडा में सस्ती है बिजली

Google Image | symbolic Image

Noida News : सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नोएडा की बिजली वितरण की व्यवस्था निजी कंपनी के हाथों देने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि सीएम योगी आदित्यनाथ, स्थानीय सांसद और नोएडा विधायक को भी भेजी है।

बिजली की समस्याओं से जूझ रहे नोएडावासी
सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने कहा है कि नोएडा में विद्युत आपूर्ति का काम यूपीपीसीएल करती है। यहां अक्सर सप्लाई बाधित रहती है। लाइन में दिक्कतें आती रहती हैं, जिससे आपूर्ति में बाधा पैदा हो जाती है। इससे नोएडा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

ग्रेटर नोएडा में बाधित नहीं होती बिजली सप्लाई
राजीव गर्ग ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति का काम निजी कंपनी एनपीसीएल के पास है। वहां नियमित रूप से बिजली आती है। बिना बाधा के बिजली सप्लाई होने से ग्रेटर नोएडा के लोगों को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इतना ही नहीं, यूपीपीसीएल के मुकाबले ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल की दरें भी कम हैं। इसलिए उनकी मांग है कि नोएडा में भी बिजली सप्लाई का काम निजी कंपनी को सौंप दिया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.