गांव की टंकी से निकल रहा काला पानी, वायरल वीडियो में विपक्ष ने भाजपा को घेरा

नोएडा वालों के लिए स्पेशल 'ब्लैक वाटर' : गांव की टंकी से निकल रहा काला पानी, वायरल वीडियो में विपक्ष ने भाजपा को घेरा

गांव की टंकी से निकल रहा काला पानी, वायरल वीडियो में विपक्ष ने भाजपा को घेरा

Tricity Today | वायरल वीडियो

Noida News : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पानी की किल्लत को लेकर निवासी धरना देते रहते है। यहीं नहीं, कई बार हाईराइज सोसाइटी के लोग बाल्टी हाथ में लेकर घंटों पानी का इंतजार करते हैं। ऐसी स्थिति के बाद भी पानी एक परेशानी बन चुका है।  इसी बीच नोएडा के गांव भुडा में टंकी से 'ब्लैक वाटर' यानि काला पानी निकल रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 
नोएडा के भुडा गांव में पानी की टंकी से काला पानी निकलने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 18 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाइप से काला पानी बह रहा है। यह दृश्य स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस काले पानी की तुलना विराट कोहली के 'ब्लैक वाटर' से कर रहे हैं, जो एक प्रसिद्ध पेय पदार्थ है। हालांकि, यह तुलना मजाक में की जा रही है, लेकिन वास्तविक मुद्दा बेहद गंभीर है।

समाजवादी पार्टीने भाजपा को घेरा 
वहीं, इस मामले में विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले में बजपा को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा है भाजपा के हर घर नल और स्वच्छ पेयजल योजना की सच्चाई देखिए। नोएडा में सरकारी सप्लाई का पानी एकदम घोर काला निकल रहा है ,ये पानी पीकर लोग मरेंगे या जिएंगे ये सीएम योगी बताएं ? लोगों की जान के साथ खिलवाड़ का टेंडर मिला है योगी जी को ? या ये टेंडर योगी जी ने दिया है हर घर नल जल योजना वाले अपने खासमखासों को ?

स्थानीय प्रशासन पर सवाल 
यह घटना नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जल आपूर्ति की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द इसका समाधान करें। साफ और स्वच्छ पानी हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.