Noida News : अब आपके मोबाइल फोन और घरों की डिवाइस और भी स्मार्ट हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होने के बाद ये आपके इशारे पहचानेंगे और आपकी जरूरतों के हिसाब से खुद को ढालेंगे। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इस दिशा में बड़े पैमाने पर काम शुरू कर चुकी है और नोएडा इसका खास केंद्र है।
सीईओ का दौरा क्यों अहम
सैमसंग के वाइस चेयरमैन, सीईओ और डिवाइस एक्सपीरियंस (डीएक्स) डिवीजन के प्रमुख जोंग-ही (जेएच) ने यह खुलासा किया। वह दूसरी बार भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। उन्होंने कंपनी के नोएडा कारखाने का दौरा किया। यहां पर सैमसंग स्मार्टफोन, टैबलेट और रेफ्रिजरेटर बनाती है। हान का दौरा रणनीतिक और निवेश के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वह यहां कई महत्वपूर्ण समझौतों को अंतिम रूप देंगे। नोएडा के लिहाज से यह दौरा बेहद अहम होगा।
अब AI से बदलाव पर जोर
सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में एआई फॉर ऑल विजन का अनावरण किया था। इसका मकसद कृत्रिम बुद्धिमत्ता और हाइपर-कनेक्टिविटी के जरिये लोगों के जीवन को बेहतर बनाना था। कुछ ही समय पहले सैमसंग गैलेक्सी ने AI फोन लांच किया। इसके साथ ही जैसे रेफ्रिजरेटर, एसी और वॉशिंग मशीन में Bespoke AI होम अप्लायंसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह न सिर्फ अलग जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेता है बल्कि आदतों को भी समझ लेता है। यह अनूठा कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम उपभोक्ताओं को सुविधा, कनेक्टिविटी साथ ऊर्जा बचाने में मदद करता है। नोएडा के कारखाने में ये प्रॉडक्ट बनने शुरू हो चुके हैं।
नोएडा में सबसे पहले निवेश
हान मानते हैं कि भारत वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। सैमसंग के लिए भी इसमें बहुत बड़ा मौका है। उन्होंने कहा, हम भारत और नोएडा में निवेश करने वाली पहली कंपनियों में एक हैं। मुझे खुशी है कि नोएडा का कारखाना हमारी सबसे बड़ी यूनिट से एक के तौर पर उभरा है। यहां न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया के बाजार के लिए भी फोन एक्सपोर्ट होते हैं।
शहर में दो R&D यूनिट
हान की पहल पर कंपनी ने नोएडा में डिजाइन सेंटर और तीन रिसर्च और डवलपमेंट (R&D) सुविधाओं पर बड़ा निवेश किया था, जो कारगर रहा। इसके काफी अच्छे नतीजे देखने को मिले। तीन R&D यूनिट में से दो नोएडा और एक बेंगलुरु में स्थित हैं।
मेक इन इंडिया को बढ़ावा
हान ने भारत रिचर्स और डवलपमेंट टीम की भी सराहना की। हान ने कहा, भारत के युवा, उद्यमी, इंजीनियर AI के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सैमसंग नोएडा और श्रीपेरंबदूर में अपने दो अत्याधुनिक विनिर्माण के जरिये मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहा है।
ओलंपिक में सभी को दिए मंहगे फोन
सैमसंग पेरिस ओलंपिक ऑफिशियल पार्टनर भी है। कंपनी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीट्स को अपना महंगा फ्लैगशिप फ्लिप फोन गिफ्ट किया। सभी खिलाड़ी मेडल जीतने के बाद Samsung Galaxy Z Flip6 फोन से सेल्फी लेते हुए देखे जा सकते हैं।