New Delhi : गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे संतोष कुमार यादव (Santosh Kumar Yadav IAS) को भारत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संतोष यादव को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। संतोष कुमार यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश कैडर से प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में कार्यरत है। संतोष यादव को तेजतर्रार, ईमानदार और काम को वक्त से पहले पूरा करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने एनएमआरसी में रहते हुए एक्वा लाइन मेट्रो प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करके दिखाया था। उनके नेतृत्व में इस परियोजना ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया था।
संतोष यादव के लिए सरकार ने पद को डाउन ग्रेड घटाया
संतोष यादव के कामकाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत सरकार ने उन्हें एनएचएआई का चेयरमैन बनाने के लिए इस पोस्ट को डाउनग्रेड किया है। दरअसल, यह पद सचिव स्तर के आईएएस अफसरों को दिया जाता है। संतोष यादव फिलहाल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी कार्यरत हैं। अब उन्हें भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में स्थानांतरित करके भेजा गया है। वह एडिशनल सेक्रेटरी रहते हुए यह पद संभालेंगे। उन्हें समायोजित करने के लिए सरकार ने अस्थाई तौर पर इस पोस्ट को डाउनग्रेड किया है।
कौन हैं संतोष कुमार यादव
संतोष कुमार यादव उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत सोनभद्र से बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की थी। वह उन्नाव, गाजीपुर, कानपुर नगर, बुलन्दशहर और कानपुर देहात जैसे महत्वपूर्ण जिलों के मुख्य विकास अधिकारी रहे। इसके बाद गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ के जिलाधिकारी रहे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यरत रहे हैं।
एक्वा लाइन मेट्रो ने बनाया था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक रहते हुए उन्होंने नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा करवाया था। उनके नेतृत्व में यह परियोजना रिकॉर्ड तोड़ कम वक्त में पूरी हुई। उन्होंने पूरे देश में सबसे तेजी से मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा करने का रिकॉर्ड कायम किया। जिसके लिए एक्वा लाइन मेट्रो का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया। संतोष कुमार यादव उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति आयुक्त और मेरठ मंडल के मंडल आयुक्त रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव और उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग के सचिव रहे हैं। वह फिलहाल 14 फरवरी 2020 से भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं।
अब्दुल कादिर का तबादला
जनपद गौतम बुध नगर में तैनात एसीपी अब्दुल कादिर को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। अब्दुल कादिर 2008 बैच के अधिकारी हैं। अब्दुल कादिर गौतमबुधनगर में कमिश्नरी व्यवस्था बनने के समय से तैनात रहे हैं। अब्दुल कादिर फिलहाल गौतमबुधनगर के ग्रेटर नोएडा जोन के एसीपी 4 पद पर तैनात थे।