उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना नोएडा प्राधिकरण के कामकाज की 13 जनवरी को समीक्षा करेंगे। इस बैठक का मुख्य मुद्दा अगले एक साल के अंदर अधिकतर विकास परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाकर उनको पूरा करना होगा। दरअसल, करीब एक साल बाद यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा। उससे पहले सरकार नोएडा में अधूरी विकास योजनाओं को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा में आएंगे। वह भी विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। अब सीएम से पहले औद्योगिक विकास मंत्री कामकाज की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी मिलते ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं। निर्माणाधीन और टेंडर की प्रक्रिया में चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जिन बड़ी परियोजनाओं का काम चल रहा है, उनमें डीएससी रोड पर एलिवेटेड रोड, सेक्टर-71, बहलोलपुर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बन रहे पांच जगह अंडरपास, शूटिंग रेन्ज, इंडोर स्टेडियम, शहीद भगत सिंह व बायोडाइवर्सिटी पार्क, सेक्टर-16ए फिल्म समेत दो पार्किंग हैं। जिनकी समीक्षा की जाएंगी।
इसके अलावा इससे बड़ी परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया में चल रही हैं, उनमें सेक्टर-151ए में बनने वाला गोल्फ कोर्सऔर हेलीपोर्ट मुख्य रूप से शामिल हैं। इनके अलावा बैठक में खासतौर से किसानों के मुआवजे और भूखंड की मांगों पर भी औद्योगिक विकास मंत्री समीक्षा करेंगे। प्राधिकरण के आय और खर्चों को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत होगी। अधिकतर कामकाज ऑनलाइन होने के बाद भी लोगों को अभी प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऐसे में आईजीआरएस, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के जरिए लोग आए दिन शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन चल रहे कामकाज की भी समीक्षा होगी। अधिकारियों ने बताया कि बैठक के लिए बुकलेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।