Noida News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदूषण का स्तर लगातार पांचवें दिन भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की भौतिक शिक्षण गतिविधियों को निलंबित कर दिया है। यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा GRAP के चौथे चरण को लागू करने के बाद लिया गया है।
हरियाणा में प्रशासन सतर्क
हरियाणा सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने का अधिकार दिया है। प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता की स्थिति
सोमवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार:
- दिल्ली: AQI 441 (गंभीर श्रेणी)
- गाजियाबाद: AQI 362 (बहुत खराब)
- ग्रेटर नोएडा: AQI 362 (बहुत खराब)
- नोएडा: AQI 316 (बहुत खराब)
- गुरुग्राम: AQI 310 (बहुत खराब)
- फरीदाबाद: AQI 275 (खराब)
- हापुड़: AQI 351 (बहुत खराब)
नोएडा-गाजियाबाद में स्थिति अस्पष्ट
नोएडा और गाजियाबाद में अभी तक स्कूल बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों के स्कूल प्रशासन से संपर्क में रहें। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर भी कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।