Noida News : कावड़ यात्रा के मद्देनजर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन सभी लोग जुटे हुए है। ऐसे में नोएडा गाजियाबाद में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड़ों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके लिए डीएम की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
डीएम ने जारी किया आदेश
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर आदेश दिया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 31 जुलाई से 1 अगस्त तक फिजिकल रूप से नहीं चलेंगे। ये क्लासेज वर्चुअल चलेंगी। साथ ही 2 अगस्त को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी है।
यूपी के इन जिलों में भी स्कूल बंद
बीते दिन प्रशासन ने गाजियाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में यातायात डायवर्जन के कारण गाजियाबाद के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी कि 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस आदेश का सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया था। इससे पहले यूपी के कई जिले मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी और सहारनपुर के जिला प्रशासन ने 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। इन सभी जगहों के जिला प्रशासन के आदेशानुसार, यहां के प्राइमरी, हायर प्राइमरी, सेकेंडरी, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
1.25 करोड़ भक्त पहुंचेंगे हरिद्वार
आपको बता दें कि हरिद्वार और दूसरे घाटों से करीब 1.25 करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ को जला चढ़ाने के लिए निकल चुके हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इन जिलों के स्कूलों में 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।