एक हफ्ते में कोविड से नोएडा में दूसरी मौत, पॉजिटिव मरीज 700

Corona Update : एक हफ्ते में कोविड से नोएडा में दूसरी मौत, पॉजिटिव मरीज 700

एक हफ्ते में कोविड से नोएडा में दूसरी मौत, पॉजिटिव मरीज 700

Google Image | Symbolic Image

Noida : गौतमबुद्ध नगर में हर दिन 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। एक हफ्ते में दो लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में 107 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। जिसमें 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है।

ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था मृतक
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोविड के वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उस व्यक्ति को कई समस्याएं थीं, वह मोटापे और ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था।अधिकारियों के अनुसार, एक 78 साल के कोविड ​​​​पॉजिटिव मरीज की 18 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी, जो 2023 में गौतम बुद्ध नगर में पहली वायरस से जुड़ी मौत बन गई थी। जिले में COVID-19 से मरने वालों की संख्या अब 493 तक पहुंच गई है।

1564 लिए गए सैंपल
सीएमओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 107 नए मरीज मिले है। जिसके बाद सक्रिय रोगियों की संख्या 700 पर पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से 27 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी बचे संक्रमण वाले मरीजों का इलाज घरों में चल रहा है। नए आंकड़ों में 7 बच्चे शामिल हैं। कुल 1564 सैंपल लिए गए हैं।  

प्रोटोकॉल का पालन करें : स्वास्थ्य विभाग
सरकारी अस्पतालों से लेकर स्कूल-कॉलेजों में मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है। यहां तक कि सरकारी विभागों में कोरोना हेल्प डेस्क को अपडेट किया जा रहा है। ताकि समय रहते संक्रमण के मरीजों को इलाज दिया जा सके। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर जाएं। जहां तक संभव हो भीड़भाड़ से बचें ताकि संक्रमण की चपेट में ना पाएं। खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने पर घर से बाहर न निकलें। इससे अन्य लोग इसकी चपेट में आने से बच जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएमओ ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर किसी मरीज को परेशानी है तो 18004192211 पर कॉल कर सकते है। यहां से उनको पूरी मदद की जाएगी। विभाग द्वारा प्रशासनिक सतर्कता और इंतजामों को भी पुख्ता किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.