आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा को मिला सम्मान, 20 सालों से कर रहे रक्तदान

World Blood Donor Day : आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा को मिला सम्मान, 20 सालों से कर रहे रक्तदान

आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा को मिला सम्मान, 20 सालों से कर रहे रक्तदान

Tricity Today | धर्मेंद्र शर्मा को मिला सम्मान

Noida News : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाल चिकित्सालय सेक्टर-30 में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनईए के उपाध्यक्ष एवं फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र शर्मा ने लगातार स्वैच्छिक रक्तदान करने और रक्तदान शिविरों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ब्लड ग्रुप डाटा बैंक
संस्थान के ब्लड बैंक इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. सीमा दुआ ने कहा, "धर्मेंद्र शर्मा न केवल नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, बल्कि जब भी बाल चिकित्सालय में रक्त की आवश्यकता होती है, वे तुरंत मदद के लिए आगे आते हैं।" उन्होंने आगे बताया कि शर्मा ब्लड ग्रुप डाटा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करने में सदैव अग्रणी रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी जब परिस्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण थीं, तब शर्मा ने अपनी मानवीय संवेदना का परिचय दिया।

रक्तदान करना जीवन का एक अभिन्न अंग : धर्मेंद्र शर्मा
इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. सीमा दुआ ने बताया कि बाल चिकित्सालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए जब रक्त की कमी हुई, तब उन्होंने प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर कुल सात बार रक्तदान किया। इस असाधारण प्रयास को देखते हुए, चिकित्सालय ने उन्हें विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया। वहीं, आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा, "मैं पिछले 20 वर्षों से रक्तदान कर रहा हूं। यह मेरे लिए केवल एक कर्तव्य नहीं, बल्कि जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है।" उन्होंने बताया कि वे अपने जन्मदिन, विवाह की सालगिरह और अपने बेटे के जन्मदिन पर नियमित रूप से रक्तदान करते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.