Noida News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने सूचना दी है कि झटपट पोर्टल की सेवाएं 48 घंटे तक बाधित रहेंगी। पोर्टल के उच्चीकरण के कारण, नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को 11 जनवरी रात 8 बजे से 13 जनवरी रात 8 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान पोर्टल पर कोई नया कनेक्शन जारी नहीं किया जाएगा और अन्य सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी। यह सुधार कार्य तय समय में पूरा किया जाएगा।
सभी कनेक्शन संबंधित सेवाएं रहेंगी ठप
झटपट पोर्टल के उच्चीकरण के चलते उपभोक्ताओं को 48 घंटे तक नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुख्य अभियंता हरीश बंसल के अनुसार, सुधार कार्य के दौरान सभी कनेक्शन संबंधित सेवाएं ठप रहेंगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे 13 जनवरी के बाद ही पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। उच्चीकरण का काम विशेष तैयारी के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा।
11 से 13 जनवरी तक झटपट पोर्टल बाधित
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने 11 से 13 जनवरी तक झटपट पोर्टल पर होने वाले उच्चीकरण के कारण सभी प्रकार की सेवाएं बंद रखने की जानकारी दी है। इस दौरान उपभोक्ताओं को न तो नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी और न ही अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। निगम ने इस कार्य को समय पर पूरा करने का भरोसा दिया है और उपभोक्ताओं को 13 जनवरी के बाद आवेदन करने की सलाह दी है।