IRS सौरभ से मिलने के लिए करनी पड़ती थी मिन्नत, कई महिलाओं से संबंध...

नोएडा में शिल्पा ने मरने से पहले लिखी दर्दभरी डायरी : IRS सौरभ से मिलने के लिए करनी पड़ती थी मिन्नत, कई महिलाओं से संबंध...

 IRS सौरभ से मिलने के लिए करनी पड़ती थी मिन्नत, कई महिलाओं से संबंध...

Tricity Today | शिल्पा

Noida News : सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड हाउसिंग सोसाइटी में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम की मौत मामले में नया मोड़ आया है। जांच कर रही पुलिस को इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) अधिकारी सौरभ मीणा के घर से एक डायरी मिली है, जिसमें शिल्पा ने सौरभ पर धोखा देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। डायरी के तीन पन्नों में शिल्पा ने हिंदी और अंग्रेजी में अपनी जिंदगी की उलझनों और दर्द को बयां किया है। डायरी में शिल्पा गौतम ने लिखा कि सौरभ से मिलने के लिए मिन्नत करनी पड़ती थी, क्योंकि  सौरभ उसको समय नहीं देता था। फिलहाल नोएडा पुलिस शिल्पा गौतम की डायरी को सुसाइड नोट के रूप में देख रही है।

शादी की बात करने के लिए सौरभ के घर गई थी शिल्पा
अभी तक की जांच में शिल्पा की मौत का कारण फांसी पर लटकना आया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शनिवार को सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में सौरभ के फ्लैट से शिल्पा का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। शिल्पा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सौरभ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिता का आरोप है कि दोनों की दोस्ती डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी और वर्ष 2021 से वे सहमति संबंध में थे। सौरभ से शिल्पा शादी करना चाहती थी और शनिवार को इसी बात को लेकर उससे मिलने गई थी।

सौरभ के फ्लैट में मिली शराब की बोतलें
पुलिस ने बताया कि सौरभ के फ्लैट से महंगी शराब की खाली बोतलें भी मिलीं, जिससे आशंका है कि शराब के नशे में झगड़ा हुआ होगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा की हत्या हुई है या नहीं, लेकिन परिजनों की तहरीर पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं। जांच में पता चला है कि शिल्पा और सौरभ एक-दूसरे के फ्लैटों में कई दिनों तक साथ रहते थे, लेकिन कुछ समय से उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। शिल्पा पहले से शादीशुदा थी और 2021 में उसका तलाक हो गया था। इसके बाद वह अकेली रहती थी और डेटिंग ऐप के जरिए सौरभ से मिली थी।

बदल सकती है धाराएं
पुलिस इस समय सौरभ के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट और फोन रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि शव के परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या की धारा हट सकती है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था और सौरभ को सिक्योरिटी की मदद लेनी पड़ी थी।

सौरभ का भाई IAS और बहन IRS
सौरभ पर कई महिलाओं से संबंध रखने का आरोप है। मृतका के पिता ने भी बेटी की पिटाई और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। सौरभ का परिवार भी मजबूत बैकग्राउंड से है। उसके बड़े भाई आईएएस और बहन भी आईआरएस अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में सौरभ का परिवार को शिल्पा के बारे में कुछ नहीं जानता था और वे आरोपों को गलत बता रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.