Noida News : श्री वार्ष्णेय समाज नोएडा और श्री वार्ष्णेय लेडीज़ क्लब ने इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 नोएडा में रजत जयंती समारोह को भव्यता के साथ मनाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में तेजपाल नागर (विधायक), तुषार नारायण (आईआरएस.), सुशील कुमार वार्ष्णेय (प्रधान, अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा) और सुमन वार्ष्णेय (अध्यक्ष, अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा, लेडीज़ विंग) शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेश शर्मा (सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री) को आना था, मगर किन्ही कारणों से उनका आगमन नहीं हो सका।
वार्ष्णेय चेतना पत्रिका के 12वें अंक का किया विमोचन
समारोह की शुरुआत श्री अक्रूर जी वंदना से हुई। इस दौरान समाज के अध्यक्ष डॉ. केजी वार्ष्णेय, महासचिव विजय दीप गुप्ता और कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने समाज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ष्णेय चेतना पत्रिका के 12वें अंक का विमोचन भी किया गया। समाज ने विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों और कक्षा 8वीं, 9वीं, और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इसके साथ ही वार्ष्णेय रत्न नोएडा का पुरस्कार सीए केके गुप्ता और डॉ. राजीव गुप्ता को दिया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
समारोह में विशेष सम्मान वार्ष्णेय प्रतिभा पुरस्कार डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय को दिया गया। वार्ष्णेय समाज के डॉक्टरों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए भी सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंचल कुमार, मुकेश वार्ष्णेय, रश्मि वार्ष्णेय और डॉ. ममता वार्ष्णेय ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। जिसमें मधु गुप्ता, अवनी, लुभानी, स्नेहा, मायरा, मायशा गुप्ता और वेदिका वार्ष्णेय ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री वार्ष्णेय समाज नोएडा की कार्यकारिणी टीम और श्री वार्ष्णेय लेडीज़ क्लब टीम शंकर लाल गुप्त, मुकेश वार्ष्णेय, डॉ. चंचल कुमार, सतीश चंद्र गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय, कुल भूषण वार्ष्णेय, अश्विनी कुमार, दीपिका गोटेवाल, सुरेश चंद्र गुप्ता, अरविंद वार्ष्णेय, डॉ. एचके वार्ष्णेय, खगेश गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, अमित वार्ष्णेय, विनय गोटेवाल, विक्रांत वार्ष्णेय, शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, विशाल गुप्ता, हेमंत बाबू वार्ष्णेय, नितिन कुमार वार्ष्णेय, डॉ. ममता वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, डॉ. उपमा गुप्ता, सुमन वार्ष्णेय, मधु गुप्ता और गीता वार्ष्णेय के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।