संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पत्नी की शिकायत पर पुलिस कर रही तलाश

नोएडा : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पत्नी की शिकायत पर पुलिस कर रही तलाश

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पत्नी की शिकायत पर पुलिस कर रही तलाश

Google Image | सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

  • - सेक्टर-29 स्थित कंपनी से निकलने के दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर 
Noida : कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र से दो दिन पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गया है। लापता होने से पहले उसने पत्नी को अंतिम कॉल किया था। इस दौरान बात करते हुए उसने पत्नी से कहा था कि वह ऑटो में बैठ गया है और कुछ देर में घर पहुंच जाएगा लेकिन पीड़ित पत्नी ने बताया कि उनका पति दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा है। मंगलवार को कोतवाली सेक्टर 20 में पति की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।। पुलिस ने इंजीनियर की तलाश शुरू कर दी है। 

कोतवाली सेक्टर 20 प्रभारी मुनीश कुमार सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी में शालू पति अनूप राय के साथ रहती हैं। शालू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति अनूप (30 वर्ष) मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के रहने वाले हैं। अनूप सेक्टर 29 स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अनूप सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे घर से निकले थे। शाम करीब 5:49 बजे अनूप ने शालू को फोन कर कहा कि वह ऑफिस से निकल कर ऑटो में बैठ गए हैं और कुछ देर में घर पहुंच जाएंगे, लेकिन मंगलवार दोपहर 1 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे। इस पर शालू ने मंगलवार को थाना सेक्टर 20 में पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति के तलाश शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.