500 घरों में लगे सोलर कनेक्शन, बिजली खर्च में आई कमी

नोएडा में उपभोक्ताओं को राहत : 500 घरों में लगे सोलर कनेक्शन, बिजली खर्च में आई कमी

500 घरों में लगे सोलर कनेक्शन, बिजली खर्च में आई कमी

Google Photo | Symbolic

Noida News : प्रधानमंत्री की सूर्य घर योजना से शहर के उपभोक्ता का बिजली बिल काफी कम हो गया है। योजना के तहत जिले में लगाए जा रहे शिविर और जागरुकता की वजह से अभी तक करीब 500 उपभोक्ताओं के योजना के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं और करीब 2500 उपभोक्ताओं के सोलर कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें अधिकांश उपभोक्ताओं की सब्सिडी भी आ चुकी है।

सोलर सिस्टम कनेक्शन
योजना के तहत कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख आठ हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है। वहीं, कुल लागत की 80 फीसदी धनराशि पर सात प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से बैंकों द्वारा ऋण भी दिया जा रहा है। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत एक किलोवाट से लेकर दस किलोवाट तक के सोलर कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिली
उपभोक्ताओं को न्यूनतम 45 हजार रुपये और अधिकतम एक लाख आठ हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। दावा है कि उपभोक्ताओं का बिल भी 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हुआ है। सोलर सिस्टम कनेक्शन लगाने वाली एजेंसी के मालिक उमेश अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत बैंकों द्वारा सात प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर कुल लागत पर 80 फीसदी तक ऋण भी दिया जा रहा है।

लोगों का रुझान बढ़ा 
विद्युत निगम अधिकारियों ने बताया कि 66 लोगों ने अपने मकानों के अलावा इंडस्ट्रीज में भी सोलर प्लांट लगाए हुए हैं। एक समझौते के अनुसार उन्हें बिजली आपूर्ति दी जाती है और उनसे सोलर ऊर्जा की बिजली ली भी जाती है। लोगों का रुझान सोलर ऊर्जा की तरफ बढ़ रहा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.