Google Image | SOS बॉक्स
Noida : नोएडा में लगातार शहर वासियों की सुरक्षा को लेकर नोएडा पुलिस और प्राधिकरण काम कर रही है। शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। साथ ही प्राधिकरण लोगों की सहूलियत के लिए जगह-जगह आपातकालीन कॉल बॉक्स को लगा दिया है। पहले चरण में 76 SOS (सेव ओवर सॉल) बॉक्स लगाए गए हैं। इस बॉक्स का सबसे ज्यादा फायदा राह चलते लोगों को होगा। इमरजेंसी के दौरान बॉक्स में लागे हेल्प का बटन दबाते ही आपके पास एम्बुलेंस और नोएडा पुलिस पहुंच जाएगी। कुल मिलाकर इस बॉक्स से जरूरतमंद सीधा कनेक्ट हो सकेंगे और उनके तक तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी।