Noida News : शहर के सभी नालों की सफाई के लिए 10 दिन तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जो ठेकेदार इस मामले में लापरवाही बरतेंगे, उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। यह निर्देश नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने अधिकारियों को दिए है। नालों की सफाई नहीं होने पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की है।
इन सेक्टरों में कम्पोस्ट प्लांट अक्रियाशील
शुक्रवार को जनस्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि सेक्टर-29, 35, 37 और 93 में कम्पोस्ट प्लांट अक्रियाशील हैं। उन्हें सात दिन में चालू कराया जाए, वरना वेंडर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। मुख्य मार्गों की सफाई के लिए चयनित नई मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी को सफाई का काम 2 शिफ्ट में कराने के निर्देश दिए। सफाई में लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए है।
होल ढकने के लिए दिया 10 दिनों का समय
सीईओ ने कहा कि वाटर प्लस के सर्वेक्षण को देखते हुए सभी एसटीपी के सुचारू संचालन, सीवेज के ओवरफ्लो की शिकायत का निस्तारण और खुले मेन होल को ढकने का काम 10 दिन में पूरा किया जाए। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के नीचे जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए 2 शिफ्ट में सफाई कराने और अतिक्रमण को नियमित रूप से हटाने के लिए कहा गया है। क्यूआरटी संचालित नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस महीने से कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।