विदेशी फूलों से सजा इस्कॉन मंदिर, वाहनों के लिए सड़क बंद

नोएडा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : विदेशी फूलों से सजा इस्कॉन मंदिर, वाहनों के लिए सड़क बंद

विदेशी फूलों से सजा इस्कॉन मंदिर, वाहनों के लिए सड़क बंद

Tricity Today | विदेशी फूलों से सजा इस्कॉन मंदिर

Noida News : सेक्टर-33 के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmastami) का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी मंदिर प्रशासन ने शुरू कर दी है। मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। भक्तों की संख्या को देखते हुए एलिवेटेड रोड की नीचे की सड़क को बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल मंदिर के सामने की रोड को बंद कर दिया गया है। वहीं, मंदिर परिसर में सामने की तरफ भी मूर्तियां और झांकी सजाई जा रही है। कान्हा का किया जाएगा अभिषेक
भगवान के श्रृंगार के लिए वृंदावन से फूल मंगवाए गए हैं। कुछ रंग-बिरंगे फूल विदेशों से भी मंगवाए गए हैं। मंदिर से जुड़े भक्त भगवान के भोग के लिए अलग-अलग व्यंजन बनाने में जुटे हुए हैं। मंदिर को सजाने का काम पिछले एक हिफ्ते से चल रहा है। इस्कॉन मंदिर में रंग-बिरंगी लाइटें लगा दी गईं हैं। जन्माष्टमी के दिन कान्हा का दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस और पुष्प से अभिषेक किया जाएगा। जन्माष्टमी वाले दिन भगवान के पवित्र नाम का कीर्तन होगा।
देश-विदेश के लाखों लोग पहुंचेंगे
सात सितंबर की सुबह 4:30 से रात्रि 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में भक्त दर्शन के लिए आ सकते हैं। इस साल मंदिर में देश-विदेश से लाखों भक्त सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे। जन्माष्टमी के दिन भक्त, ऑनलाइन दर्शन भी कर सकते हैं। नोएडा के इस्कॉन मंदिर के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

नोएडा पुलिस तैयार
नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन करीब चार लाख लोगों के आने का अनुमान है। इस दिन इस्कॉन मंदिर के आसपास दो हजार से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इन कैमरों की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। असामाजिक तत्वों के लिए सादे कपड़ों में जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.