थोड़ी देर में प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन, पूरे एनसीआर को होगा फायदा

BIG BREAKING : थोड़ी देर में प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन, पूरे एनसीआर को होगा फायदा

थोड़ी देर में प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन, पूरे एनसीआर को होगा फायदा

Tricity Today | एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर

Noida : आज नोएडा में प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का शुभारंभ होने जा रहा है। इसका उद्घाटन भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे करने वाले हैं। महेंद्र नाथ पांडे नोएडा पहुंच गए हैं और इस समय वह अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। नोएडा में लगने वाला यह टावर उत्तर प्रदेश का पहला एयर पॉल्यूशन टावर होगा। जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा को ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर को फायदा होगा।

डीएनडी और फिल्म सिटी के बीच बना टावर
शहर में बढ़ रहे जहरीली प्रदूषण को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर (एपीसीटी) का निर्माण कार्य किया गया है। यह टावर डीएनडी और फिल्म सिटी के बीच लगा है। यह टावर काफी समय पहले बनकर तैयार हो गया था लेकिन इसका उद्घाटन आज महेंद्र नाथ पांडे करने वाले है।

आधा खर्चा प्राधिकरण ने उठाया
यह एपीसीटी भारत सरकार की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने अपने खर्चे पर बनवाया है। यह नोएडा प्राधिकरण की अनुमति से फिल्म सिटी सेक्टर-16 के निकट डीएनडी एक्सप्रेसवे के ग्रीन बेल्ट पर बनाया गया है। यह टावर 400 वर्गमीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इस टावर की ऊंचाई 20 मीटर है। जबकि इसका व्यास 4.5 मीटर है। इसके चलाने में प्रतिवर्ष प्राधिकरण 50 प्रतिशत का खर्चा उठाया और बाकी के 50 प्रतिशत खर्चा निर्माण करने वाली कंपनी बीएचईएल उठाएंगी। हालांकि प्राधिकरण अधिकतम 18.50 लाख रुपए खर्च करेगा। 

इन सेक्टरों के को मिलेगा लाभ 
टावर शुरू होने के बाद आसपास के क्षेत्र की वायु को साफ करेगा। जिसकी मदद से सेक्टर-16, 16ए, 17, 17ए, 18, डीएनडी और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह प्रदेश का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर होगा, जो नोएडा में बनेगा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.