Google Image | नोएडा का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर
Noida News : प्राधिकरण ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए एयर पोलूशन कंट्रोल टावर (एपीसीटी) के निर्माण करने का फैसला किया था। अब इस एयर पोलूशन कंट्रोल टावर (एपीसीटी) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस एपीसीटी का निर्माण डीएनडी एक्सप्रेसवे के ग्रीन बेल्ट पर किया गया है। अब एपीसीटी के शुरू होने में बिजली कनेक्शन का इंतजार बाकी है। जिसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया गया है। यह एपीसीटी 15 नवंबर तक काम करना शुरू कर देगा। जिससे इसके आसपास रहने वाले लोग साफ वायु में सांस ले सकेंगे। बताया है रहा है कि दिसम्बर के पहले हफ्ते तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा।
टावर के संचालन का आधा खर्चा उठाएगा प्राधिकरण
यह एपीसीटी भारत सरकार की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने अपने खर्चे पर बनवाया है। यह नोएडा प्राधिकरण की अनुमति से फिल्म सिटी सेक्टर-16 के निकट डीएनडी एक्सप्रेसवे के ग्रीन बेल्ट पर बनाया गया है। यह टावर 400 वर्गमीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इस टावर की ऊंचाई 20 मीटर है। जबकि इसका व्यास 4.5 मीटर है। इसके चलाने में प्रतिवर्ष प्राधिकरण 50 प्रतिशत का खर्चा उठाएगा और बाकी के 50 प्रतिशत खर्चा निर्माण करने वाली कंपनी बीएचईएल उठाएंगी। हालांकि प्राधिकरण अधिकतम 18.50 लाख रुपए खर्च करेगा।
इन सेक्टरों के वासियों को मिलेगा लाभ
टावर शुरू होने के बाद यह अपने आसपास के करीब 900 वर्गमीटर के क्षेत्र की वायु को साफ करेगा। जिसकी मदद से सेक्टर-16, 16ए, 17, 17ए, 18, डीएनडी और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। ऐसा ही एक एयर पोलूशन कंट्रोल टावर (एपीसीटी) बीते अगस्त 2021 में दिल्ली में स्थापित किया गया है। आपको बता दें कि यह प्रदेश का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर होगा, जो नोएडा में बनेगा।