कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सिस्टम ने आई गर्मी, ठेकेदार, सुपरवाइजर और कर्मचारी नपे

नोएडा की सीईओ का कड़ा रुख : कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सिस्टम ने आई गर्मी, ठेकेदार, सुपरवाइजर और कर्मचारी नपे

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सिस्टम ने आई गर्मी, ठेकेदार, सुपरवाइजर और कर्मचारी नपे

Tricity Today | रितु माहेश्वरी ने बुधवार की सुबह शहर का दौरा किया

Noida News : नोएडा ऑथोरिटी (Noida Authority) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने बुधवार की सुबह शहर का दौरा किया। उन्होंने शहर में साफ-सफाई देखी। सार्वजनिक शौचालय और पिंक टॉयलेट की व्यवस्था का जायजा लिया है। रितु माहेश्वरी ने हाजीपुर गांव का दौरा किया है। सेक्टर-5 में बनाई गई अंडर ग्राउंड पार्किंग का निरीक्षण किया है। शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बन रहे नालों की जांच की। रखरखाव बेहद घटिया मिला। ठेकेदारों पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई ठीक नहीं मिली है। सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर का एक-एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश दिया है। सीईओ ने अथॉरिटी अफसरों को आदेश दिया, "सड़क पर उतरकर काम करें। दफ्तरों में बैठकर वक्त बर्बाद कर कर रहे अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।"

हाजीपुर गांव में सफाई नहीं मिली, अफसरों का वेतन काटा
रितु माहेश्वरी ने हाजीपुर गांव का निरीक्षण किया। गांव में सड़क, सीवर और सफाई की जांच की। गांव के लोग सीईओ से मिलने आए। ग्रामीणों ने शिकायत की। बताया की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। गांव की गलियों में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। इस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई है। रितु माहेश्वरी ने सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर का एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश दिया है।

शहर में ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज ठीक नहीं मिलीं
रितु माहेश्वरी ने शहर में मुख्य सड़कों, सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव देखा है। सड़क के किनारों पर फुटपाथ और हरित पट्टी के उचित रखरखाव के निर्देश दिए हैं। फुटपाथ और हरित पट्टी का मेंटीनेंस ठीक नहीं मिला है। सेक्टर-5 में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निरीक्षण किया। उचित पार्किंग व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है। इस दौरान मौके पर पार्किंग के बाहर और अंदर अवैध रूप से वाहनों को पार्क किया गया था। सीईओ ने इन सारे वाहनों को जब्त करने का आदेश दिया। पार्किंग में ढिलाई के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया है।

नाले खराब मिले, ठेकेदारों पर 20-20 लाख जुर्माना
रितु महेश्वरी ने बताया कि आज शहर का निरीक्षण किया है। नोएडा अथॉरिटी की टीम ने सेक्टर-5, सेक्टर-10 और सेक्टर-22 में नालों की जांच की है। घटिया मेंटेनेंस मिला है। ठेकेदारों पर 20-20 लाख जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद शहर के पिंक टॉयलेट और अन्य सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। इनमें समुचित रख-रखाव, साफ-सफाई, पानी, लाइट और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ के कड़े रुख से अफसरों में मचा हड़कंप
कड़कड़ाती ठंड के बीच रितु महेश्वरी के कड़े रुख से प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शहर के तमाम इलाकों में सफाई कर्मचारी अलर्ट नजर आए। कर्मचारी सड़कों के किनारे, फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और शौचालयों को दुरुस्त करने में जुट गए। आपको बता दें कि शहर के लोग लगातार ट्विटर पर रितु महेश्वरी को टैग करके शिकायतें कर रहे थे। जिन पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को सीईओ ने पूरे शहर का भ्रमण किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.