शिक्षक दिवस पर नोएडा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगम, टीचर हुए सम्मानित

Happy Teacher Day : शिक्षक दिवस पर नोएडा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगम, टीचर हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस पर नोएडा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगम, टीचर हुए सम्मानित

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन

Noida : सेक्टर-6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ चुके छात्रों को बुलाया गया। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पुराने छात्र भी शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षक दिवस पर दिल्ली और एनसीआर में शिक्षण कार्य करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एलुमनाई शिक्षकों को सम्मानित करना था। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व IAS पद्मश्री से सम्मानित डॉ. दया प्रकाश सिन्हा और  छत्तीसगढ़ के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस एसएन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान करीब 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान AUAA के उपाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर माताम्बर तिवारी जिनको 50 साल का पढ़ाने का अनुभव है, उनको भी सम्मानित किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुराने छात्र रहे रिटायर्ड IAS  सुरेश कुमार सिंह (अध्यक्ष, AUAA) और एमके सेठ (उपाध्यक्ष AUAA) और राजकुमार सचान (संस्थापक, AUAA) द्वारा लिखित किताब को बतौर उपहार शिक्षकों को दिया गया।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस दौरान सरस्वती वंदना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलगीत और गुरू वंदना को त्यागराजन सेंटर ऑफ म्यूजिक एंड डांस नोएडा की तरफ से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन की तरफ से सुरेश कुमार सिंह (अध्यक्ष, AUAA) नवीन चंद्रा (महासचिव, AUAA) अमिताभ तिवारी (सांस्कृतिक सचिव), आलोक सिन्हा (प्रेस सचिव) विकास शर्मा  (कोषाध्यक्ष) विवेक मिश्रा ( उप सचिव) और संजय मिश्रा (सदस्य, AUAA) समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.