Tricity Today | सब इंस्पेक्टर की करतूत
Noida News : नोएडा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की करतूत ने कमिश्नरेट (Noida Police) को शर्मसार किया है। नोएडा के डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। साथ ही डीसीपी ने आम आदमी से सब इंस्पेक्टर की इस हरकत के लिए माफी मांगी है। आपको बता दें कि नोएडा में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज यादव ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा। उसे उठाकर अवैध हिरासत में रखा। इस पूरी घटना का एक वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस से जबरिया सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है। जिस पर नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।अमिताभ ठाकुर ने सोमवार की सुबह एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 9 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर-19 में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज यादव ने आशीष गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को जबरन हिरासत में लिया। पंकज यादव आशीष गुप्ता के सेक्टर-16 स्थित ऑफिस में जा घुसे। उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। गाली गलौज किया गया। जबरन उठाकर थाने में बंद कर दिया गया। करीब 12 घंटे तक आशीष गुप्ता को अवैध हिरासत में रखा गया। पंकज यादव की अवैध हिरासत से छूटने के बाद आशीष गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत भेजी। पूरी घटना का वीडियो भी शासन को भेजा गया।विडियो 09/04 को Sec 19 @noidapolice दरोगा पंकज यादव, अन्य द्वारा आशीष गुप्ता के प्लाट 61, Sec16 ऑफिस जा बदतमीजी कर थाने ला मारपीट करने, 12 घंटे अवैध हिरासत विषयक है. बेहद अफसोसजनक दुखद, IGRS शिकायत भेजी है. कृ अविलंब कठोर विधिक/प्रशासनिक कार्यवाही करें @dmgbnagar @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/n3KSg8L2sA
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) April 12, 2021