Noida News : जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण यूपी रेरा कब बकाया वसूलने के लिए बकायदा बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सनशाइन बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया। बिल्डर पर यूपी रेरा का करोड़ों रुपए का बकाया है। जिसका भुगतान बिल्डर द्वारा अभी तक नहीं किया गया। ऐसे में प्रशासन ने बिल्डर के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
बिल्डर के दिए हुए चेक हुए बाउंस
एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि सनशाइन बिल्डर पर यूपी रेरा का करीब 2 करोड़ पर का बकाया है। जिसका बिल्डर द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। बिल्डर ने अब से पहले बकाए के भुगतान के लिए चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बिल्डर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कार्यालय को सील कर दिया। साथ ही बिल्डर की संपत्ति को चयनित किया जा रहा है। जिसे जप्त कर बकाए की वसूली की जाएगी।
वंदिता श्रीवास्तव ने दिए बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
वहीं, बकाए दार बिल्डरों को लेकर शुक्रवार को शाम के समय अपर जिलाधिकारी व्रत और राज्य स्वर वंदिता श्रीवास्तव ने तीनों तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार के साथ मिलकर बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे बिल्डरों को जो बकाया नहीं चुका रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। और उनके कार्यालय को सील कर उनकी संपत्ति को जप्त कर लिया जाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनकी संपत्ति की नीलामी कराई जाए। वहीं जिन बिल्डरों की संपत्ति पर जब्त किया जा चुका है, उनकी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता कर कर ई-नीलामी की तारीख की घोषणा कराई जाए। इसी के अलावा पिछले महीने प्रशासन द्वारा प्राधिकरण को 36 बिल्डरों की 125 संपत्ति की सूची दी गई थी। जिसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जल्द होगी ई-नीलामी
आपको बता दें कि बिल्डरों की सील की गई संपत्ति की ई-नीलामी की तैयारियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इस संपत्ति की ई-नीलामी के जरिए यूपी रेरा कि निलंबित पड़ी आरसी की रिकवरी की जाएगी। ई-नीलामी कराने की जिम्मेदारी गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को दी गई है। यह ई-नीलामी प्राधिकरणों के द्वारा कराई जाएगी। जिसके लिए अभी कुछ दिनों पहले डीएम सुहास एलवाई ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें डीएम द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों से जल्द ही इन ई-नीलामी कराने की तैयारी कराने करने के लिए कहा गया। वहीं, कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा प्राधिकरणों को ऐसे बिल्डरों की सूची भी दी गई थी जिनकी संपत्ति की नीलामी होनी है।