15 हजार लोगों को सुपरटेक ने नहीं दिए फ्लैट, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश 

नोएडा कमिश्नर के दरबार में पहुंचे बायर्स : 15 हजार लोगों को सुपरटेक ने नहीं दिए फ्लैट, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश 

15 हजार लोगों को सुपरटेक ने नहीं दिए फ्लैट, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश 

Tricity Today | नोएडा कमिश्नर के दरबार में पहुंचे बायर्स

Noida News : अपने खून पसीने की कमाई से फ्लैट खरीदने वाले 15 हजार लोगों को अब नोएडा कमिश्नर से न्याय की उम्मीद है। सुपरटेक की विभिन्न परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने के बाद अब तक कब्जा न मिलने के मामले में बायर्स ने गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर ने मामले में बायर्स की शिकायत पर सुपरटेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 

इन परियोजनाओं के खरीदार परेशान 
सुपरटेक लिमिटेड की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आठ आवासीय परियोजनाओं के बायर्स लंबे समय से फ्लैट पाने का इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ फ्लैट की ईएमआई के रूप में बैंक को मोटा पैसा दे रहे हैं, वहीं खुद का घर न होने के कारण किराये के रूप में भी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च हो रहा है। सुपरटेक की नोएडा और ग्रेटर स्थित नॉर्थ आई, इकोसिटी, रोमानो, केप टाउन, इकोविलेज 1, इकोविलेज 3, स्पोर्ट्स विलेज, अपकंट्री के करीब 15 हजार घर खरीदारों को अब तक फ्लैट नहीं मिले हैं। जिनको घर मिल गए हैं वो आधी-अधूरी बनी सोसायटी में अव्यवस्था के शिकार हैं। अधूरे घर, जलभराव और बिजली शुल्क, अस्वच्छता, अतिक्रमण, सोसायटी में रख-रखाव को एओए को सौंपना आदि समस्याओं को लेकर बायर्स के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। 

15 हजार से बायर्स को घर का इंतजार 
पुलिस कमिश्नर से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया वह फ्लैट खरीदार सुपरटेक लिमिटेड और वाईजी एस्टेट की धोखाधड़ी के शिकार हैं। 2010 में सुपरटेक द्वारा शुरू की गई कई आवासीय परियोजनाएं अभी भी अधूरी हैं। आईआरपी हितेश गोयल की रिपोर्ट के अनुसार सुपरटेक लिमिटेड की आवासीय परियोजना में 15 हजार से अधिक घर खरीदार अब तक अपने घर का इंतजार कर रहे हैं। ये बायर्स अपने फ्लैट की लगभग पूरी रकम चुकाने के बाद भी बेघर हैं। 

पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
बायर्स की समस्या पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर में आरके अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, जीएल खेड़ा व सुपरटेक लिमिटेड के अन्य निदेशक और नितीश अरोड़ा और वाईजी एस्टेट के अन्य निदेशक के नाम को शामिल करने की मांग बायर्स ने की है। पुलिस आयुक्त ने बायर्स के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अगर भविष्य में किसी भी बायर को कोई शिकायत है  तो डीसीपी क्राइम से संपर्क कर सकते हैं। उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 

ये रही प्रतिनिधिमंडल में शामिल 
बायर्स के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि हम घर खरीदारों की चिंता को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की तैयारी में हैं। प्रतिनिधिमंडल में गुलशन कुमार, चेतन कपूर, महेंद्र कुमार महिंद्रा, अचिन मजूमदार और समन्वय राउत्रे शामिल थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.