कमिश्नर आलोक सिंह ने सुरक्षा का लिया जायजा, पुलिस ने कसी कमर

Supertech Twin Tower : कमिश्नर आलोक सिंह ने सुरक्षा का लिया जायजा, पुलिस ने कसी कमर

कमिश्नर आलोक सिंह ने सुरक्षा का लिया जायजा, पुलिस ने कसी कमर

Tricity Today | कमिश्नर आलोक सिंह ने सुरक्षा का लिया जायजा

Noida : गुरुवार से सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीटयूट (सीबीआरआई) की टीम मौके पर लगातार निगरानी बनाए हुए रखेगी। इससे पहले बुधवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार को टि्वन टावर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। कमिश्नर ने परिसर के अंदर जाकर किए गए सुरक्षा इंतजाम और सोसाइटी से दूरी देखी। टावर ढहाने का काम कर रही एडिफाइस एजेंसी के इंजीनियरों से कुछ एक बिंदुओं पर जानकारी ली।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि ब्लॉस्ट वाले दिन जो एक्सक्लूजन जोन बनाया गया है, उसे पूरी तरह से खाली करवाया जाएगा। सुरक्षा-व्यवस्था और ट्रैफिक को लेकर पुलिस की तैयारियां जारी हैं। वहीं बताया कि इसके ध्वस्तीकरण करने के लिए कंट्रोल रूम कुल 6 लोगों की अनुमति होगी। जिसमें तीन अफ्रीकन एक्सपर्ट, एडिफिस के प्रोजेक्ट मैनेजर, एक इंडियन लोकल ब्लास्टर और एक पुलिस ऑफीसर मौजूद रहेंगे। ध्वस्तीकरण के बाद जो धूल रहेगी उसको पानी के फब्बारे से शांत किया जाएगा। निरीक्षण में कमिश्नर के साथ ज्वाइंट सीपी लव कुमार, डीसीपी राजेश एस, डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

टावर में लगने वाला विस्फोटक ज्यादा मजबूत नहीं
ट्विन्स टावर को ध्वस्तीकरण करने वाली एडिफिस एजेंसी के अधिकारी उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टावर्स में लगने वाले विस्फोटक ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन जब भारी मात्रा में एक साथ लगाया जा रहा है तो सीमेंट की कंक्रीट को तोड़ देगा और पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो जाएगी।

ध्वस्तीकरण के दौरान पश्चिमी दिशा में उड़ सकती है हवा
उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान हवा पश्चिमी दिशा में उड़ सकती है। इसको लेकर भी तैयारियां की गई हैं। पश्चिमी दिशा में हवा की गति के तहत ज्यादा प्रदूषण न फैले। उसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण मशीन लगाई जाएंगी। यह पूरा ध्वस्तीकरण कैमरे की निगरानी में किया जाएगा।

करीब 1300 ट्रक मलबा निकलेगा 
सुपरटेक ट्विन्स टावर ध्वस्तीकरण के बाद 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकलने का अनुमान है। एपेक्स टावर में 32 और सियान टावर में 29 फ्लोर हैं। अफसरों का कहना है कि दोनों टावर्स के गिरने के बाद 1200 से 1300 ट्रक मलबा साइट से बाहर निकाला जाएगा। आपको बता दें कि 28 अगस्त लो दोपहर 2:30 बजे नोएडा सुपरटेक ट्विन्स टावर को ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान 15 किलोमीटर का इलाकों सीज कर दिया जाएगा।

इन सड़कों को किया जाएगा बंद
अभी तक मुख्य डॉयवर्जन यह लागू करने की तैयारी है कि एक्सप्रेस-वे से एमराल्ड कोर्ट के सामने से लेकर आगे गेझा तिराहा और फिर दाहिने घूम कर फिर दाहिने मुड़कर सड़क के सामने तक एक्सप्रेस-वे की सड़कें बंद की जाएं। इस तरह एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के चारों तरफ की सड़कें बंद हो जाएंगी। पार्श्वनाथ सोसायटी का जो गेट एटीएस ग्रीन और एमराल्ड कोर्ट की तरफ है वह भी बंद रहेगा। बाकी इन सड़कों पर आने वाला ट्रैफिक पहले ही बैरिकेडिंग कर सेक्टर-108, एक्सप्रेस-वे और  अन्य दूसरी तरफ से रोक दिया जाएगा। फाइनल डॉयवर्जन प्लॉन 26 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस जारी करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.