सुपरटेक ट्विंस टावर अब 28 अगस्त को होगा ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने का समय दिया, जानिए क्यों

NOIDA BREAKING : सुपरटेक ट्विंस टावर अब 28 अगस्त को होगा ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने का समय दिया, जानिए क्यों

सुपरटेक ट्विंस टावर अब 28 अगस्त को होगा ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने का समय दिया, जानिए क्यों

Tricity Today | Supertech Twins Tower And Supreme Court

Noida News : सुपरटेक ट्विंस टावर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्विंस टावर तोड़ने वाली कंपनी को बड़ी राहत दी है। पहले 22 मई तक दोनों टावर तोड़े जाने थे, लेकिन अब इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। अब जिम्मेदार एजेंसी 28 अगस्त तक दोनों ट्विंस टावर तोड़ेगी। यह फैसला मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है। इससे पहले एडिफिस के इंजीनियरों ने नोएडा प्राधिकरण से 3 महीने का समय मांगा था, लेकिन प्राधिकरण ने अतिरिक्त समय देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद इंजीनियर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। 

एडिफिस के इंजीनियरों ने 3 महीने का समय मांगा था
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पहले 22 मई तक नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक ट्विंस टावर को तोड़ने का आदेश जारी किया था, लेकिन जिस एजेंसी को दोनों टावर ध्वस्तीकरण का टेंडर मिला है। उसने कहा था कि 22 मई तक दोनों टावर को तोड़ना असंभव है। इसको लेकर डिमोलिशन एजेंसी एडिफिस कंपनी के इंजीनियरों ने 3 महीने की और मोहलत मांगी थी। जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है।

नोएडा अथॉरिटी ने आपत्ति जाहिर की थी
करीब 10 दिनों पहले जिम्मेदार एजेंसी ने नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के चेयरमैन से 3 महीने का अतिरिक्त समय मांगा था। जिस पर नोएडा अथॉरिटी ने आपत्ति जाहिर की थी। नोएडा अथॉरिटी ने आपत्ति जाहिर करने के बाद अपने अफसरों के साथ बैठक भी की थी, लेकिन इस मीटिंग में भी यही फैसला लिया गया था कि अब एडिफिस एजेंसी को तीन महीनों का समय नहीं दिया जाएगा। इसके बाद जिम्मेदार एजेंसी के इंजीनियर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। अब सुप्रीम कोर्ट ने ट्विंस टावर को तोड़ने के लिए 3 महीने का समय जिम्मेदार एजेंसी को दे दिया है। आपको बता दें कि पहले 22 मई को दोनों टावर थोड़े जाने थे, लेकिन अब इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 28 अगस्त कर दी गई है।

ध्वस्तीकरण के लिए 3,400 किलो से ज्यादा विस्फोटक लगेगा 
कंपनी ने बताया कि दोनों टावर को तोड़ने के लिए करीब 3,400 किलो से ज्यादा विस्फोटक लगेगा। इस मामले में कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि हमने जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा स्ट्रक्चर मजबूत बना हुआ है। इसलिए दोनों टावर को गिराने के लिए करीब 3,400 किलो से अधिक विस्फोटक पदार्थ लगेगा। जो अलवर से नोएडा में आएगा। बताया जा रहा है कि रोजाना थोड़ा-थोड़ा विस्फोटक कड़ी सुरक्षा के बीच अलवर से नोएडा आ रहा है। ट्विंस टावर ध्वस्तीकरण के दौरान आसपास में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.