Google Photo | Symbolic
Noida News : सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए फ्लैट खरीदारों को कड़ी चेतावनी दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो खरीदार अपने फ्लैट का कब्जा लेने नहीं आ रहे हैं, उनकी बुकिंग रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद इन फ्लैट को दूसरे खरीदारों को बेच दिया जाएगा। इन प्रोजेक्ट का निर्माण पब्लिक सेक्टर की एनबीसीसी (NBCC) की तरफ से किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों में हड़कंप मच गया है।