कांग्रेस नेता ने किया उद्घाटन, कहा- तनाव दूर करने का अच्छा माध्यम है खेल

नोएडा सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट : कांग्रेस नेता ने किया उद्घाटन, कहा- तनाव दूर करने का अच्छा माध्यम है खेल

कांग्रेस नेता ने किया उद्घाटन, कहा- तनाव दूर करने का अच्छा माध्यम है खेल

Tricity Today | कबड्डी टूर्नामेंट

Noida News : सेक्टर-31 के निठारी स्थित पार्क में 18वां विशाल सुशील अवाना मैमोरियल कबड्डी एवं वालीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह में आयोजक कमेटी ने नोएडा कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर का स्वागत किया। रामकुमार तंवर ने स्वर्गीय सुशील अवाना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की। इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष ललित अवाना को बधाई दी गई। यह टूर्नामेंट उनके भाई सुशील अवाना की याद में आयोजित किया जाता है।

भावी पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक करेगा टूर्नामेंट 
राम कुमार तंवर ने कहा कि यह टूर्नामेंट भावी पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक करने का काम करेगा। आज की तनाव भरी ज़िंदगी में खेलों का महत्व बढ़ता जा रहा है। अगर हमें अपने जीवन में तनाव मुक्त रहना है तो खेल से जुड़ना होगा। स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों को पार करने में सक्षम होता है। इसलिए खेल को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए।

ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर समाजसेवी बाली सिंह अंबावत, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनोद पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरे सिंह नागर, उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, संजय तनेज़ा, ऊधम सिंह नागर, प्रमोद शर्मा, अशोक शर्मा, पप्पी मुखिया, इन्द्र अवाना, कुलदीप चौहान, प्रदीप अंबावत, रामकुमार नेता जी, सुन्दर अवाना, मनोज शर्मा, राजेश अंबावत, अविनाश सिंह, आज़ाद अवाना, कुलदीप अवाना, पवन शर्मा, अमित भारद्वाज, सचिन चौधरी, सतपाल अवाना, तेज सिंह अवाना आदि उपस्थित थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.