Noida News : गर्मी के मौसम में राहत की खोज कर रहे नोएडा वासियों के लिए एक खुशखबरी है। ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (GIIS) ने स्विमिंग पूल आम जनता के लिए खोल दिया है। यह पहल स्थानीय निवासियों को गुणवत्तापूर्ण तैराकी सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
स्कूल प्रिंसपल गणेश शर्मा ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर उम्र और कौशल स्तर के लोग तैराकी का आनंद ले सकें। चाहे आप नए शुरुआती हों या अनुभवी तैराक, हमारी सुविधाएं और कक्षाएं सभी के लिए उपयुक्त हैं। स्कूल परिसर में स्थित यह पूल कई विशेषताओं से लैस है। छत पर स्थित यह पूल क्रिस्टल साफ पानी से भरा है, जो एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है।" स्विमिंग पूल का समय
स्कूल एडमिन अनुज कोठारी ने बताया कि स्विमिंग पूल सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और शाम 4 बजे से 9 बजे तक खुली रहती है। यहां पर अनुभवी कोच राजेश पुरी और प्रमाणित प्रशिक्षक निशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहे हैं, जबकि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूल में हर समय लाइफ गार्ड मौजूद रहते हैं।